22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मवेशी का चारा लेकर लौट रहे थे ग्रामीण, तिलावे नदी में पलट गयी नाव, सहरसा में तीन की मौत

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के लगमा गांव स्थित बलतोड़ा घाट में तिलावे नदी पार करने के दौरान मंगलवार की दोपहर बाद नाव पलट गयी. घटना में एक युवती सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी.

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के लगमा गांव स्थित बलतोड़ा घाट में तिलावे नदी पार करने के दौरान मंगलवार की दोपहर बाद नाव पलट गयी. घटना में एक युवती सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी.

वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर है, उसका अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है. सभी लोग मवेशी के चारा के लिए घास काटकर घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा मौके पर बीडीओ अमित कुमार सीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छोटी नाव पर सवार होकर लगमा गांव के करीब एक दर्जन महिला, पुरुष व बच्चे मंगलवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे पाड़ लगमा से अपने गांव लगमा लौट रहे थे. लगमा गांव निवासी बच्ची सहित महिला पाड़ लगमा से मवेशी के चारा के लिए घास काटकर लौट रही थी. नाव खुलने के बाद जैसे ही तिलावे नदी में बन रही अर्द्धनिर्मित पुल के पास पहुंची तो अचानक हिचकोले खाने लगी और नाव में पानी भरने लगा. इसके बाद नाव अनियंत्रित हो गयी पलटकर डूब गयी.

Also Read: BPSC: बिहार में 45892 प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की होगी सीधी नियुक्ति, जानें कौन होंगे दावेदार

नाव पलटने से नाव पर सवार एक युवती सहित तीन महिला की स्थल पर ही डूबने से मौत हो गयी और एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतकों में लगमा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी शिबू शर्मा की पुत्री सविता कुमारी(18), वार्ड नंबर 12 निवासी मो अख्तर की पत्नी गुलशन खातून(30) तथा वार्ड नंबर 12 के ही मो हकीमुद्दीन की पत्नी नविसा खातून(40) शामिल है.

नाव हादसे में जख्मी लगमा गांव के ही मो वकील की पुत्री रूकसार खातुन(14) इलाजरत है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि तीनों शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel