19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व भारती शताब्दी समारोह के ‘बहिष्कार’ पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की TMC चीफ ममता बनर्जी पर साधा निशाना

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर निशाना साधा है. श्री नड्डा ने ममता बनर्जी पर विश्व भारती शताब्दी समारोह का ‘बहिष्कार’ करने का आरोप लगाया. West Bengal News in Hindi and Today's Trending Topics on Prabhat Khabar. Mamata Banerjee, BJP, AITC, JP Nadda, Visva Bharati University Centenary Celebrations and Narendra Modi Latest Photos and Videos News in Hindi.

कोलकाता/नयी दिल्ली : विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर निशाना साधा है. श्री नड्डा ने ममता बनर्जी पर विश्व भारती शताब्दी समारोह का ‘बहिष्कार’ करने का आरोप लगाया.

श्री नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘राजनीतिक विद्वेष’ और ‘अपने अहं’ के कारण विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का ‘बहिष्कार’ किया. हालांकि, ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें शताब्दी समारोह के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों की ओर से आमंत्रित नहीं किया गया था.

उन्होंने कहा कि विश्व भारती के मौजूदा अधिकारी रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को आगे ले जाने में कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भारती के शताब्दी समारोह को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी शामिल हुए थे.

Also Read: किसानों के समर्थन में 29 दिसंबर को कोलकाता में वापमंथियों की रैली, कांग्रेस के शामिल होने पर संशय

जेपी नड्डा ने कार्यक्रम के बाद सिलसिलेवार ट्वीट करके ममता बनर्जी पर हमला बोला. श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और पश्चिम बंगाल की संस्कृति, साहित्य और दर्शन में गहरी आस्था है. उन्होंने कहा, ‘अब बंगाल ममता के अहंकार को तार-तार करेगा और भाजपा को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का मौका देगा.’

मार्च-अप्रैल, 2021 में हो सकता है बंगाल चुनाव

पश्चिम बंगाल में कि अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय दुनिया भर में बंगाल की पहचान है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री विश्व भारती के शताब्दी समारोह से जुड़े. परंतु सिर्फ राजनीतिक विद्वेष के कारण ममता बनर्जी इसमें शामिल नहीं हुईं. उन्होंने अपने अहम के लिए आज गुरुदेव और देश के संघीय ढांचे का अपमान किया है.’

Also Read: कोरोना काल में मकर संक्रांति पर 150 रुपये में घर बैठे करें गंगा सागर स्नान, 25 ड्रोन एवं 1000 कैमरों से होगी सागर मेला 2021 की निगरानी
बंगाल को बार-बार शर्मसार करती है ममता की संस्कृति

श्री नड्डा ने कहा, ‘ममता बनर्जी जिस द्वेष, अहंकार, झूठ और अत्याचार के पथ पर हैं, वह गुरुदेव रवींद्रनाथ और स्वामी विवेकानंद की संस्कृति नहीं, वह सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संस्कृति नहीं, वह बंगाल की संस्कृति नहीं. यह ममता और तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है, जो बंगाल को बार-बार शर्मसार करती है.’

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, ताकि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया जा सके. भाजपा की ओर से पेश चुनौती के मद्देनजर ममता बनर्जी भी राज्य का सघन दौरा कर रही हैं.

Also Read: West Bengal Election 2021: बंगाल की अस्मिता, संस्कृति और संस्कार को बचाने की लड़ाई, बोले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें