10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद विधायक के पति की 34 संपत्तियों को जब्त करेगी सरकार, नाबालिग से बलात्कार के आरोप में फरार हैं पूर्व MLA

बिहार के संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव (Arun yadav) पर अब प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कस सकता है. फरार चल रहे पूर्व विधायक की करोड़ो की संपत्ति अब जब्त करने की तैयारी चल रही है. बिहार पुलिस ने इसका प्रस्ताव ईडी को भेजा है. जिसके तहत कुल 34 संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है.

बिहार के संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव पर अब प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कस सकता है. फरार चल रहे पूर्व विधायक की करोड़ो की संपत्ति अब जब्त करने की तैयारी चल रही है. बिहार पुलिस ने इसका प्रस्ताव ईडी को भेजा है. जिसके तहत कुल 34 संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जल्द ही पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. बिहार पुलिस ने पीएमएमए के तहत अरूण यादव की 4.53 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा है. जिसमें जमीन-मकान मिलाकर कुल 34 संपत्तियों का जिक्र किया गया है.

जिन संपत्तियों को चिन्हित किया गया है उनमें अधिकतर भोजपुर जिले की जमीनें हैं. जबकि राजधानी पटना स्थित एक मकान को भी जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि इन संपत्तियों का मूल्य कागज पर जितना दर्शाया गया है, वास्तव में इसका बाजार मूल्य कहीं अधिक है. वहीं पूर्व विधायक के बैंक खाते को भी फ्रीज किया गया है.

Also Read: अभियुक्त को जमानत देना जज को पड़ा महंगा,
पटना हाई कोर्ट ने किया सस्पेंड, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक, जानें मामला

गौरतलब है कि पूर्व विधायक अरुण यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है और वो लंबे समय से फरार चल रहे हैं. इस बीच भोजपुर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी. अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर अरुण यादव पर और भी कई मामले दर्ज हैं. कई साल पहले एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था.उस समय अरुण यादव पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

बता दें कि अरुण यादव की पत्नी अभी राजद की विधायक हैं. किरण देवी को राजद ने उसी संदेश विधानसभा से विधायक का टिकट दिया था जहां से अरुण यादव विधायक रहे थे. बीते विधानसभा में राजद के तरफ से उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में उतरी किरण देवी ने चुनाव में जीत दर्ज की है.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel