11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB KIFF : केआइएफएफ में आकर्षण का केंद्र रही महानगर में फिल्मायी गयी बांग्ला फिल्म ‘मन पतंगो’

फिल्म की निर्देशक शर्मिष्ठा माइति ने कहा कि यह फिल्म न केवल दक्षिण एशियाई महानगर के अंधेरे और चमकदार अभिजात्य समाज की खोज करती है, बल्कि मानवीय इच्छा के सबसे अंधेरे और सबसे उज्ज्वल पक्षों की भी पड़ताल करती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगी.

जिस तरह से बालीवुड फिल्मों को तरजीह दी जाती है, उस तरह बांग्ला फिल्मों (Bangla Film) को सम्मान नहीं दिया जाता है. ऐसा नहीं है कि बांग्ला में अच्छी फिल्में नहीं बनतीं. ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर बांग्ला में भी अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जाता है, लेकिन उसे भरपूर दर्शक नहीं मिलते. ये बातें नंदन में 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ऑरोरा फिल्म कॉरपोरेशन से जुड़े फिल्म निर्माता अंजन बोस ने कहीं. उन्होंने कहा कि ‘मन पतंगो’ एक लव स्टोरी है, जो हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के जीवन के संघर्ष को दर्शाती है. इसमें धन, बौद्धिकता और शक्ति से प्रलोभित होकर महत्वाकांक्षी युवा मन की इच्छाओं को बहुत मार्मिक ढंग से दर्शाया गया है.

बंगाल पैनोरमा में बांग्ला फिल्म, ‘मन पतंगो’ को स्थान दिया गया है. यह बहुत गर्व की बात है. यह फिल्म प्रतिस्पर्धा में भी रखी गयी है. इस फिल्म का निर्देशन शर्मिष्ठा माइति ने किया है. राजदीप पॉल और शर्मिष्ठा माइति एक फिल्म निर्माता-जोड़ी हैं, जिन्हें भारत में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उनकी पहली फीचर फिल्म “कलकोक्खो” (हाउस ऑफ टाइम) के लिए भारत के राष्ट्रपति से दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. 61वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी का दावा, पीएम मोदी को हराने के लिए ममता बनर्जी को पांच बार लेना होगा जन्म

ये दोनों प्रतिष्ठित फिल्म स्कूल, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई), भारत से प्रशिक्षण ले चुके हैं. फिल्म की निर्देशक शर्मिष्ठा माइति ने कहा कि यह फिल्म न केवल दक्षिण एशियाई महानगर के अंधेरे और चमकदार अभिजात्य समाज की खोज करती है, बल्कि मानवीय इच्छा के सबसे अंधेरे और सबसे उज्ज्वल पक्षों की भी पड़ताल करती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आयेगी. मन पतंगो का निर्माण ऑरोरा फिल्म कॉर्पोरेशन (1906 से भारत की सबसे पुरानी कामकाजी सिनेमा उत्पादन और वितरण कंपनी) द्वारा किया गया है, जिसकी रवींद्र सदन में स्क्रीनिंग की गयी.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी 7 दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना, पारिवारिक शादी समारोह में होंगी शामिल

कार्यक्रम में मन पतंगो के मुख्य हीरो शुभंकर मोहंता, हीरोइन बैशाखी रॉय, लेखक और निर्देशक राजदीप पॉल सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे. इस फिल्म में सीमा विश्वास, जॉय सेनगुप्ता, अमित साहा, अनिंदिता घोष, तनिष्ठा विश्वास, त्रिबिक्रम घोष, जनार्दन घोष, अनिंदा रॉय, सौरज्योति चटर्जी, सुभाष पचीसिया ने भी भूमिका निभायी है. इसमें संगीत अविजीत कुंडू, गीत और गीत रचना राजदीप पॉल और पार्श्व गायक के रूप में इशान मित्रा, अर्पिता सरकार, सुभो चट्टोपाध्याय की भूमिका काफी सराहनीय है. प्रोडक्शन डिजाइन और कला निर्देशन सेनजीत हाल्दार ने किया है.

Also Read: WB News : 14 को नबान्न में बैठक, शुभेंदु अधिकारी को ममता सरकार ने किया आमंत्रित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें