25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अथिया शेट्टी और केएल राहुल इसी साल करेंगे शादी? सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर कही ये बात

दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के परिवार में दो शादियां होने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और बेटे अहान शेट्टी जल्द ही शादी करने वाले हैं.

बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी साल 2021 में शादी की है. इसके अलावा बॉलीवुड में राजकुमार राव-पत्रलेखा और वरुण धवन-नताशा दलाल जैसी कई शादियां हुई हैं. इस बीच इन अफवाहों ने जोर पकड़ा कि दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी के परिवार में दो शादियां होने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और बेटे अहान शेट्टी जल्द ही शादी करने वाले हैं.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल करेंगे शादी

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. अहान शेट्टी भी तानिया श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के मुताबिक, परिवार के एक करीबी ने खुलासा किया है कि भाई-बहन की जोड़ी इसी साल शादी करेगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अथिया और राहुल ने शादी के लिए अपने पेरेंट्स की सहमति ली है.

सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

सुनील शेट्टी ने अथिया और अहान की शादी की लेकर आ रही ऐसी खबरों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि न्यूज पोर्टल के लेख से उन्हें खुश होना चाहिए या दुख. सुनील ने पोर्टल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने कोई समाचार रिपोर्ट लिखने से पहले तथ्यों को ठीक से सत्यापित करने की आवश्यकता महसूस नहीं की. सुनील ने लिखा कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पत्रकारिता की विश्वसनीयता को धूमिल करती है.

अहान के प्रवक्ता ने किया खंडन

अहान के प्रवक्ता ने भी शुक्रवार को उनकी शादी की अफवाहों का खंडन किया था. आथिया ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साध रखी है, हालांकि अहान अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हैं. दोनों अब लगभग एक दशक से साथ हैं. मार्च 2021 में उनके जन्मदिन पर, उन्होंने उन्हें ‘सब कुछ करने के लिए अपना फेवरेट श्ख्स’ कहा.

Also Read: कौन हैं प्रज्ञा जायसवाल? सलमान खान ने एक कमिटमेंट के चलते रिलीज कर दिया सोलो सॉन्ग, VIDEO
अथिया और राहुल ने पब्लिकली कुछ नहीं कहा

अथिया और राहुल कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं. अथिया राहुल के साथ उनके हाल के भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया है. दोनों अहान की फिल्म तड़प के प्रीमियर के दौरान एकसाथ पहुंचे थे और मीडिया के सामने पोज भी दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें