19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने इस बारे में कही बड़ी बात, कहा इससे बड़ा torture life में नहीं हो सकता….

Amitabha Bachchan, Amitabha Bachchan twitter, Amitabha Bachchan social media: महानायक अमिताभ बच्चन अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर 2021 की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें नींबू मिर्ची लगी थी और उन्होंने कैप्शन दिया था कि 2021 को किसी की नजर ना लगे. अब फिर से शहंशाह अपनी लेटेस्ट पोस्ट के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अपने पोस्ट से खुलासा किया कि मिठाई रखने और कैमरे के सामने एक्सप्रेशन देने से बड़ा कोई अत्याचार नहीं है, जैसे कि उसने उन मिठाइयों को चखा हो और उसे प्यार किया हो.

महानायक अमिताभ बच्चन अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर 2021 की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें नींबू मिर्ची लगी थी और उन्होंने कैप्शन दिया था कि 2021 को किसी की नजर ना लगे. अब फिर से शहंशाह अपनी लेटेस्ट पोस्ट के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अपने पोस्ट से खुलासा किया कि मिठाई रखने और कैमरे के सामने एक्सप्रेशन देने से बड़ा कोई अत्याचार नहीं है, जैसे कि उसने उन मिठाइयों को चखा हो और उसे प्यार किया हो.

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कही ये बात

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है “जब मीठा खाना छोड़ दिया तब shoot पे, हाथ में पकड़ा दिया rasgulla और gulab jamun और कहा ऐसा expression देना, की अभी अभी खा के बहुत स्वादिष्ट लगा है !! इससे बड़ा torture life में नहीं हो सकता….”

पिछले दिनों अमिताभ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लगाई थी नींबू मिर्ची

अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट की गई तस्वीर में लिखा कि हम सभी जानते है कि 2020 एक बुरा वर्ष रहा है और आगामी वर्ष के लिए सावधानी बरतना बेहतर है. 2021 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में अब 2021 को किसी की नजर न लगे. मैं चाहता हूं कि यह बुरी नज़र से बचा रहे। तस्वीर के साथ कैप्शन दिया-दो हज़ार बीस के अंत पर , अब कुछ ही दिन तो बाक़ी है , नज़र ना लगे, इक्कीस वाली टंगड़ी पर भाईया, नीबु मिर्ची टांग दे !!!

साल 2020 में अमिताभ भी हुए थे कोरोना संक्रमण से ग्रस्त

आपको बता दें महानायक अमिताभ बच्चन, उनके पुत्र और अभिनेता अभिषेक बच्चन, बहु और अभिनेत्री एश्वर्या राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं. बाद में तीनों ने कोरोना से जंग जीत ली थी.

आने वाले दिनों में इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं महानायक

वर्कफ्रंट कि बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख जफर, बृजेंद्र काला जैस सितारों ने काम किया था. आने वाले महीनों में अमिताभ बच्चन “ब्रह्मास्त्र”, “झुंड”, “चेहरे” और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें