10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शेयर की अपनी तीन पीढ़ियों वाली ये खास तसवीर, आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

Amitabh Bachchan viral post : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आये दिन बिग बी अपने फैंस के साथ अपनी तसवीरें औऱ वीडियोज शेयर करते रहते है. अब उन्होंने एक बेहद खास तसवीर पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में उनके नाना खजान सिंह, उनके बेटे औऱ एक्टर अभिषेक बच्चन और वो खुद है.

Amitabh Bachchan viral post : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आये दिन बिग बी अपने फैंस के साथ अपनी तसवीरें औऱ वीडियोज शेयर करते रहते है. अब उन्होंने एक बेहद खास तसवीर पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में उनके नाना खजान सिंह, उनके बेटे औऱ एक्टर अभिषेक बच्चन और वो खुद है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर ये तसवीर पोस्ट की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, नाना,पोता, पर पोता. दरअसल, ये तसवीर तीन फोटो को मिलाकर बनाया गया है. पहली तसवीर में अमिताभ बच्चन के नानाजी सरदार खजान सिंह सुरी हैं. दूसरी में वह खुद है और तीसरे में बेटे अभिषेक बच्चन की तसवीर है.

इस तसवीर में तीनों पगड़ी लगाए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन की ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप सुपर हैंडसम लगे रहे है सर. एक ने लिखा, बहुत ही अच्छी तसवीर है. वहीं बहुत सारे यूजर्स तीनों की इस तसवीर को बहुत सुन्दर बता रहे है.

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर 2021 की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें नींबू मिर्ची लगी थी और उन्होंने कैप्शन दिया था कि 2021 को किसी की नजर ना लगे. एक तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में उन्होंने लिखा था, दो हज़ार बीस के अंत पर, अब कुछ ही दिन तो बाक़ी है, नज़र ना लगे, इक्कीस वाली टंगड़ी पर भाईया, नींबू मिर्ची टांग दे !!!

Also Read: Salman Khan Birthday : सलमान खान ने फार्महाउस में यूं सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल तसवीरें

वर्कफ्रंट कि बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने मिर्जा का रोल प्ले किया था, जिसे बहुत सराहा गया. फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, विजय राज, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख जफर, बृजेंद्र काला जैस सितारों ने काम किया था. आने वाले महीनों में अमिताभ बच्चन “ब्रह्मास्त्र”, “झुंड”, “चेहरे” और प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें