Dhanbad News: देश ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सहेजकर रखा है : उप विकास आयुक्त

डीडीसी ने पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्भीक हो मतदान करने की दिलायी शपथ
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को समाहरणालय में उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने अधिकारियों व कर्मियों को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. उन्होंने मतदान के दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाये रखने, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद भी हमारे देश ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सहेज कर रखा है.
बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम सुरक्षित कराय
ेंवहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा ने सभी मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने-अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम सुरक्षित कराने की अपील की. मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी डीएन बंका, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीएलएओ राम नारायण खालको, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसओ पंकज कुमार, एलआरडीसी मुकेश कुमार महतो, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




