22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arattai अब बनेगा UPI जैसा ओपन मैसेजिंग ऐप, WhatsApp को देगा टक्कर

Zoho का Arattai ऐप अब iSpirt के साथ मिलकर UPI मॉडल पर आधारित ओपन मैसेजिंग प्रोटोकॉल अपनाएगा. जानिए कैसे बदल सकता है भारत का डिजिटल संचार परिदृश्य

Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai अब सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि भारत में डिजिटल संचार का नया अध्याय लिखने जा रहा है. Zoho के संस्थापक श्रीधर वेंबु ने घोषणा की है कि Arattai को WhatsApp जैसे बंद इकोसिस्टम की बजाय UPI की तरह इंटरऑपरेबल बनाया जाएगा. यह कदम भारत में मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया को पूरी तरह बदल सकता है.

Arattai की लोकप्रियता और सरकार का समर्थन

Arattai ऐप ने कुछ ही दिनों में 100 गुना डाउनलोड और साइनअप दर्ज किए हैं. इसे भारत का पहला मेड-इन-इंडिया WhatsApp विकल्प माना जा रहा है. IT मंत्री और केंद्रीय मंत्री ने भी इस ऐप का समर्थन किया है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और बढ़ गई है.

iSpirt के साथ साझेदारी: UPI जैसा ओपन मॉडल

Zoho अब iSpirt के साथ मिलकर Arattai के लिए ओपन मैसेजिंग प्रोटोकॉल विकसित कर रहा है. iSpirt वही संगठन है जिसने भारत के सबसे सफल डिजिटल भुगतान सिस्टम UPI को डिजाइन किया था. श्रीधर वेंबु ने बताया कि उन्होंने iSpirt के सह-संस्थापक शरद शर्मा से बातचीत शुरू कर दी है, जो इस दिशा में मार्गदर्शन करेंगे.

इंटरऑपरेबिलिटी क्यों है जरूरी

वेंबु का मानना है कि मैसेजिंग सिस्टम को UPI और ईमेल की तरह इंटरऑपरेबल होना चाहिए, न कि WhatsApp की तरह बंद. आज के बंद प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp, Telegram और Signal यूजर्स को एक ही ऐप पर निर्भर बना देते हैं. ओपन प्रोटोकॉल से यूजर्स को स्वतंत्रता मिलेगी और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.

UPI की सफलता से प्रेरणा

UPI के ओपन मॉडल ने भारत में डिजिटल भुगतान को क्रांति की तरह बदल दिया है. अगस्त 2025 में 13 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन हुए. इसी तरह अगर मैसेजिंग भी ओपन हो जाए, तो भारत में डिजिटल संचार का भविष्य और भी उज्जवल हो सकता है.

Zoho Arattai ऐप बना WhatsApp किलर, लेकिन क्या आपकी चैट सुरक्षित है?

Zoho Arattai वो फीचर लाया जो WhatsApp ने अभी तक नहीं दिया

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel