15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो खींचते ही कैमरे से क्यों आती है ‘क्लिक’ की आवाज? बड़े-बड़े फोटोग्राफर भी नहीं जानते इसका जवाब

आपने कभी न कभी जरूर नोटिस किया होगा कि जब आप फोटो खींचते हैं, तो एक क्लिक की आवाज आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कैमरा आखिर ये आवाज करता ही क्यों है? इसकी वजह सिर्फ एक नहीं बल्कि कई हैं. आइए आपको एक-एक कर बताते हैं.

Camera Click Sound: कई बार अपने नोटिस किया होगा कि जब आप कोई फोटो खींचते हैं, तो कैमरे से आने वाली वो जानी-पहचानी ‘क्लिक’ की आवाज आती है. यह वही आवाज होती है जो आपको और सामने खड़े व्यक्ति को यह एहसास दिलाती है कि फोटो ली जा चुकी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कैमरा आखिर ये आवाज करता ही क्यों है? इसकी वजह सिर्फ एक नहीं, बल्कि फिजिक्स, टेक्नोलॉजी और कुछ कानूनी नियमों से भी जुड़ी हुई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

शटर और मिरर की हरकत से आती है आवाज

पुराने जमाने के फिल्म कैमरों और शुरुआती डिजिटल कैमरों में फोटो लेते समय आने वाली क्लिक की आवाज (Click Sound) सच में होती थी. ये आवाज कैमरे के अंदर लगे मैकेनिकल पार्ट्स की वजह से आती थी. जैसे ही फोटो ली जाती थी, शटर खुलकर रोशनी को फिल्म या सेंसर तक पहुंचने देता था और फिर तुरंत बंद हो जाता था. शटर और मिरर की इसी हरकत से वो क्लिक वाली आवाज आती थी, जिसे लोग कैमरे से जोड़कर पहचानते हैं.

मॉडर्न कैमरों में भी आती है क्लिक की आवाज

आजकल कई कैमरे, खासकर स्मार्टफोन, बड़े मैकेनिकल पार्ट्स पर निर्भर नहीं रहते. ये इलेक्ट्रॉनिक शटर का इस्तेमाल करते हैं, जो बिना किसी फिजिकल मूवमेंट के डिजिटल तरीके से फोटो कैप्चर कर देता है. फिर भी, फोन में शटर की आवाज आती है. ये आवाज अक्सर असली नहीं होती, बल्कि सॉफ्टवेयर द्वारा डाली जाती है ताकि पुराने कैमरे जैसा एक्सपीरियंस महसूस हो.

स्मार्टफोन अब भी शटर साउंड क्यों करते हैं?

स्मार्टफोन में भी ये क्लिक साउंड सुनने को मिलता है. स्मार्टफोन में शटर साउंड देने के पीछे दो बड़ी वजहें हैं. पहली है यूजर फीडबैक. शटर साउंड यह बताता है कि फोटो क्लिक हो गई है, खासकर तब जब स्क्रीन पर ठीक से नहीं देखा जा सकता. दूसरी वजह है प्राइवेसी और सेफ्टी. जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों में कानून के अनुसार, स्मार्टफोन को शटर साउंड करना जरूरी है ताकि लोग छुपकर तस्वीरें न लें सकें. इसलिए वहां बिकने वाले कई फोन में कैमरा साइलेंट मोड में भी म्यूट नहीं होता.

क्या कैमरे की आवाज बंद की जा सकती है?

ज्यादातर जगहों पर यूजर्स कैमरे की क्लिक आवाज (Click Sound) को साइलेंट मोड में डालकर या सेटिंग्स बदलकर बंद कर सकते हैं. लेकिन कुछ फोन, जिन्हें उन इलाकों के लिए बनाया गया है जहां प्राइवेसी कानून कड़े हैं, उनमें यह ऑप्शन नहीं होता. ये रेस्ट्रीक्शन फोन के सॉफ्टवेयर में ही डाली जाती है.

क्लिक आवाज का साइकोलॉजिकल साइड

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैमरे की क्लिक आवाज यूजर्स को संतुष्टि भी देती है. जैसे कीबोर्ड पर टाइप करने की आवाज से पता चलता है कि आपका काम हो रहा है, वैसे ही शटर की आवाज यूजर्स को ये भरोसा देती है कि उनकी फोटो क्लिक हो गई है.

यह भी पढ़ें: Megapixel का मतलब क्या है? जानें 200MP कैमरा सच में धमाकेदार होता है या बस मार्केटिंग ट्रिक

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel