Why Anupam Kher Followers Drop: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर अचानक फॉलोअर्स की भारी कटौती ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को हैरान कर दिया है. महज 15 दिनों में उनके करीब 9 लाख फॉलोअर्स गायब हो गए. इस पर उन्होंने सीधे एलन मस्क को टैग करते हुए सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.
खेर का सवाल, मस्क को टैग कर जताई हैरानी
अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह शिकायत नहीं बल्कि एक ऑब्जर्वेशनहै. उन्होंने पूछा कि क्या मस्क या उनकी टीम को इस बड़े बदलाव की वजह मालूम है. अचानक हुई इस गिरावट ने उनके प्रशंसकों को भी चौंका दिया.

ग्रोक ने दिया जवाब, बताया असली वजह
एक यूजर ने इस मामले पर AI असिस्टेंट ग्रोक से सवाल किया. ग्रोक ने साफ किया कि प्लैटफॉर्म X पर बड़े पैमाने पर फेक, बॉट और निष्क्रिय अकाउंट्स हटाये जा रहे हैं. इसी वजह से कई सेलिब्रिटीज के फॉलोअर्स में भारी गिरावट दर्ज हुई है. ग्रोक ने उदाहरण देते हुए बताया कि जस्टिन बीबर के 2 करोड़ और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 90 लाख फॉलोअर्स कम हुए हैं.
इंटरनेशनल स्टार्स भी प्रभावित
यह केवल अनुपम खेर तक सीमित नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट के करीब 60 लाख, किम कार्दशियन के 64 लाख और कैटी पेरी के 30-50 लाख फॉलोअर्स घट गए हैं. साफ है कि यह सोशल मीडिया क्लीनअप ग्लोबल स्तर पर चल रहा है और इसका असर हर बड़े अकाउंट पर दिख रहा है.
प्लैटफॉर्म की साख बचाने की कवायद
X की यह कार्रवाई प्लैटफॉर्म को अधिक प्रामाणिक और विश्वसनीय बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. फेक और निष्क्रिय अकाउंट्स हटाने से असली यूजर्स की संख्या सामने आएगी और एंगेजमेंट भी ज्यादा पारदर्शी दिखेगा.
कौन कहां से ट्वीट कर रहा? X ने कर दी पूरी दुनिया की पोल खोल
WhatsApp और Arattai को टक्कर दने के लिए एलन मस्क लेकर आए X Chat, फीचर्स ऐसे कि आप भी कहेंगे ‘वाह’


