22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ना हरा, ना पीला…सफेद ही क्यों होता है एयरप्लेन का रंग? जान लीजिए आज इसके पीछे की वजह

Aeroplane Colour: हम में से कई लोगों ने कभी न कभी फ्लाइट से सफर जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ज्यादातर हवाई जहाजों का रंग सफेद ही क्यों होता है? इसके पीछे कई कारणें हैं. आइए जानते हैं.

Aeroplane White Colour: आज के समय में कई लोग हवाई जहाज पर बैठ कर सफर कर चुकें और अगर न भी बैठे हो तो उन्होंने जिंदगी में एक बार न एक बार देखा तो जरूर होगा. जब हम हवाई जहाज में सफर करते हैं या उसे आसमान में उड़ते हुए देखते हैं, तो एक सवाल अक्सर मन में आता है. आखिर ज्यादातर एयरप्लेन सफेद रंग के ही क्यों होते हैं?

दुनिया की लगभग सभी एयरलाइंस के प्लेन छोटे हों या बड़े, अधिकतर सफेद रंग में ही नजर आते हैं. क्या यह सिर्फ देखने में अच्छा लगता है इसलिए सफेद रंग का इस्तेमाल किया जाता है या इसके पीछे कोई तकनीकी वजह है? आपको बता दें कि ये सफेद रंग के इस्तेमाल के पीछे कुछ खास कारण होते हैं. आइए जानते हैं… 

हल्का होता है सफेद रंग 

सफेद रंग को सबसे हल्का रंग माना जाता है. इसकी एक खासियत यह है कि यह अंधेरे में भी आसानी से नजर आ जाता है. साथ ही, सफेद रंग जल्दी मुरझाता या फीका नहीं पड़ता. यही कारण है कि यह रंग काफी काफी पसंद किया जाता है. बताया जाता है कि अगर किसी फ्लाइट (Aeroplane) पर डार्क रंग का पेंट किया जाए तो विमान का वजन करीब 8 यात्रियों के वजन जितना बढ़ सकता है, क्योंकि गहरे रंगों का पेंट भारी होता है.

आसानी से दिख जाती है खरोंच 

फ्लाइट देखने में जितनी बड़ी लगती है, उतनी ही नाजुक भी होती है. इसमें जरा सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है. इसलिए विमान (Aeroplane) में अगर कोई दरार, खरोंच या डेंट आता है, तो उसकी मरम्मत करना बेहद जरूरी हो जाता है. इसी वजह से ज्यादातर हवाई जहाजों को सफेद रंग में रंगा जाता है. सफेद रंग पर किसी भी तरह की खराबी या डैमेज जल्दी और साफ नजर आता है.

टेम्परेचर को करता है कंट्रोल 

सफेद रंग चुनने का एक बड़ा कारण यह भी है कि यह सूरज की रोशनी को तेजी से रिफ्लेक्ट करता है. इसी कारण हवाई जहाज (Aeroplane) का तापमान कंट्रोल में रहता है. जैसा कि आमतौर पर माना जाता है, सफेद रंग गर्मी को सोखता नहीं है, बल्कि उसे रिफ्लेक्ट कर देता है.

आसानी से किया जा सकता है ट्रैक

सफेद रंग रखने का कारण यह भी है कि इसकी मदद से हवाई जहाज (Aeroplane) को आसमान में आसानी से देखा और ट्रैक किया जा सकता है. दूसरे रंगों की तुलना में सफेद रंग खुले आकाश में ज्यादा साफ नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Tatkal टिकट हर बार होगी कंफर्म! बस कर लें यह छोटा सा काम वरना जनरल डब्बे में भी नहीं मिलेगी जगह

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फ्लाइट में क्यों ऑन करना पड़ता है Airplane Mode, जान जाएगा तो पकड़ लेगा माथा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel