WhatsApp New Feature: अगर आपका फोन बार-बार Storage Full दिखाता है और WhatsApp का डेटा डिलीट करते-करते परेशान हो चुके हैं, तो अब राहत मिलने वाली है. WhatsApp जल्द ही एक ऐसा फीचर (whatsapp per chat storage management feature) ला रहा है, जिससे यूजर हर चैट का स्टोरेज अलग से मैनेज कर पाएंगे. यानी अब किसी ग्रुप या पर्सनल चैट में कौन-सी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट ज्यादा जगह ले रही है, ये सब आप सीधे उसी चैट से देख और डिलीट कर सकेंगे.
क्या है नया Per-Chat Storage Management फीचर?
WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने नये अपडेट में Manage Storage नाम का विकल्प दे रहा है, जो हर चैट के info पेज में मिलेगा. इस ऑप्शन से यूजर यह देख सकेंगे कि किसी खास चैट या ग्रुप ने फोन की कितनी स्टोरेज घेर रखी है. यह फीचर एक ग्रिड व्यू में सभी मीडिया फाइल्स (जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स) दिखाएगा. साथ ही, आप इन्हें फाइल साइज या डेट के हिसाब से सॉर्ट भी कर पाएंगे. इससे यह पता लगाना आसान होगा कि कौन-सी चीजें सबसे ज्यादा जगह ले रही हैं और किन्हें हटाया जा सकता है.
क्यों है यह फीचर खास?
अभी तक WhatsApp में सिर्फ एक ग्लोबल Manage Storage फीचर मौजूद है, जो पूरी ऐप की मीडिया एक साथ दिखाता है. लेकिन अब हर चैट के अंदर से ही स्टोरेज कंट्रोल करने का विकल्प मिलेगा. इससे यूजर्स को बार-बार Settings में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और बड़ीफाइल्स को साफ करना आसान होगा. यह फीचर उन लोगों के लिए खास फायदेमंद है जो कई ग्रुप चैट्स में एक्टिव रहते हैं, जहां रोजाना ढेरों फोटो और वीडियो शेयर होते हैं.
कब मिलेगा ये नया अपडेट?
फिलहाल यह फीचर iOS बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन कंपनी ने इसे धीरे-धीरे सभी Android और iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. आने वाले हफ्तों में यह अपडेट सभी को मिल जाएगा.
WhatsApp ला रहा नया फीचर! अब Unknown नंबर से नहीं आएंगे परेशान करने वाले मैसेज
WhatsApp अब करेगा मैसेज पर लिमिट, स्पैम भेजने वालों की खैर नहीं

