WhatsApp Message Summary | WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जो अब अनरीड मैसेज को पढ़ने का झंझट खत्म कर देगा. मेटा एआई की मदद से अब यूजर्स को उनके अनपढ़े मैसेज का सारांश (Summary) मिलेगा, वो भी पूरी तरह प्राइवेट तरीके से.
इस फीचर का नाम है “Message Summaries”, जो मेटा की Private Processing तकनीक पर आधारित है. इसका मतलब है कि न तो मेटा और न ही व्हाट्सऐप खुद आपके मैसेज या उनके सारांश को देख सकता है. यह सुविधा फिलहाल अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में शुरू की गई है और जल्द ही अन्य देशों और भाषाओं में भी उपलब्ध कराई जाएगी.
कैसे होगा ऐक्सेस?
यूजर्स को बस चैट में अनरीड मैसेज की संख्या पर टैप करना होगा, और मेटा एआई उन्हें बुलेट पॉइंट्स में एक संक्षिप्त सारांश दे देगा. यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा और यूजर अपनी मर्जी से इसे चालू कर सकते हैं. साथ ही, Advanced Chat Privacy सेटिंग्स के जरिए यह तय किया जा सकता है कि किन चैट्स में यह सुविधा सक्रिय हो.
मेटा का यह कदम उन यूजर्स के लिए राहत की सांस है, जो व्यस्त दिनचर्या में ढेर सारे मैसेज पढ़ने से बचना चाहते हैं. हालांकि, इसकी सटीकता और विश्वसनीयता को लेकर अभी कुछ सवाल बाकी हैं.
WhatsApp Ban: जहां हुआ जन्म, वहीं बैन हुआ व्हॉट्सऐप; ये सेफ्टी का मामला है
WhatsApp पर बिना चैट और कॉन्टेक्ट्स खोए बदल सकते हैं नंबर, बस फॉलो करें ये स्टेप्स