24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp पर बिना चैट और कॉन्टेक्ट्स खोए बदल सकते हैं नंबर, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp Feature: व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर बदलना एक आसान प्रक्रिया है. साथ ही, जब आप नया नंबर अपडेट करते हैं तो आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को इसकी सूचना भी मिल जाती है. अब आप बिना अपने चैट्स और कॉन्टेक्ट्स डिलीट किए नंबर बदल सकते हैं. आइए जानते हैं प्रोसेस.

WhatsApp: अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि WhatsApp की आपकी चैट्स, ग्रुप्स और बाकी जानकारी जस की तस बनी रहे तो यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए न तो आपको WhatsApp को अनइंस्टॉल करने की जरूरत है और न ही कोई डाटा खोने का डर है. दरअसल, WhatsApp में एक ऐसा इनबिल्ट फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप अपना नंबर सुरक्षित तरीके से बदल सकते हैं.

बड़े काम का है यह फीचर 

वॉट्सऐप पर मोबाइल नंबर बदलना बेहद आसान है. नंबर बदलने पर आपके सभी कॉन्टैक्ट्स को नए नंबर की सूचना मिल जाती है. यह फीचर तब खासतौर पर उपयोगी होता है जब आप वही मोबाइल डिवाइस इस्तेमाल कर रहे होते हैं और सिर्फ नंबर बदलना चाहते हैं. लेकिन अगर आप नया फोन भी इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले पुराने डिवाइस में चैट का लोकल बैकअप लेना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: Railway Ticket Upgrade: स्लीपर के दाम में मिलेगा AC का मजा, फ्री में होगा टिकट अपग्रेड, जानें कैसे

WhatsApp पर नंबर कैसे बदले?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.
  • फिर होमस्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. 
  • बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमें से Settings में जाएं 
  • सेटिंग्स में आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको Change Number ऑप्शन पर टैप करें.
  • इसके बाद Next बटन को दबाएं.
  • अब आपसे पुराना और नया मोबाइल नंबर भरने को कहा जाएगा. दोनों नंबर सावधानीपूर्वक सही-सही दर्ज करें.
  • नंबर डालने के बाद दोबारा Next पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका नया नंबर सक्रिय हो जाएगा और आपकी सभी चैट्स सुरक्षित रहेंगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने धड़ल्ले से पेश किए ढेर सारे फीचर्स, चैटिंग और कॉलिंग का मजा होगा अब दुगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel