29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp ला रहा है दमदार प्राइवेसी फीचर, भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरों के फोन में नहीं होंगे ऑटो सेव

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के तहत यूजर्स अब ऐसे फोटो और वीडियो भेज सकेंगे, जिन्हें प्राप्तकर्ता केवल देख सकेंगे लेकिन उन्हें अपने गैलरी या फाइल मैनेजर में ऑटोमैटिक सेव नहीं कर पाएंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

WhatsApp New Feature: मेटा की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा WhatsApp, जो दुनियाभर में 3.5 अरब से अधिक यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की जाती है, अब एक बेहद खास और मजबूत प्राइवेसी फीचर लाने की तैयारी में है. आनेवाले अपडेट में यूजर्स फोटो और वीडियो इस तरह भेज सकेंगे कि रिसीवर उन्हें अपने डिवाइस में ऑटोमैटिक सेव नहीं कर सकेगा. यह नया फीचर भेजने वाले को अपनी मीडिया फाइल्स पर और अधिक नियंत्रण और सुरक्षा प्रदान करेगा.

WhatsApp अक्सर अपने चैट, वॉइस और वीडियो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपडेट जारी करता है, लेकिन इस बार कंपनी का फोकस यूजर्स की सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन पर है. व्हाट्सएप एक नए प्राइवेसी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स भेजे गए मीडिया को रिसीवर के डिवाइस में सेव होने से रोक सकेंगे. 

क्या है WhatsApp का नया फीचर 

नए अपडेट के तहत अब यूजर्स फोटो या वीडियो भेजते समय यह तय कर सकेंगे कि रिसीवर उसे अपनी गैलरी या फाइल मैनेजर में सेव कर सकेगा या नहीं. इस फीचर के जरिए भेजने वाले को पूरी तरह से कंटेंट पर कंट्रोल मिलेगा. फोटो या वीडियो भेजने से पहले यूजर एक ऑन/ऑफ टॉगल के जरिए तय कर सकेंगे कि वह मीडिया फाइल ऑटो-सेव होगी या नहीं. यह फीचर ‘Disappearing Messages’ की तरह काम करेगा, जिससे भेजी गई फाइल्स पर यूजर का पूरा नियंत्रण बना रहेगा.

यह भी पढ़े: YouTube Shorts में नये फीचर्स की एंट्री: क्रिएटर्स को मिलेगा एडिटिंग का सुपरपावर

इस नए अपडेट के तहत, यूजर्स ऐसे फोटो या वीडियो भेज सकेंगे जिन्हें प्राप्तकर्ता केवल देख पाएंगे, लेकिन उन्हें अपने फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर में सेव नहीं कर सकेंगे. यह नया फीचर भेजने वाले को अपनी साझा की गई सामग्री पर ज़्यादा नियंत्रण देता है.

प्राइवेसी को लेकर WhatsApp है सीरियस   

WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो निजी या संवेदनशील फोटो और वीडियो साझा करने वाले यूज़र्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. अब तक व्हाट्सएप पर प्राप्त होने वाला कोई भी मीडिया फोन की स्टोरेज में अपने आप सेव हो जाता था, जिससे डेटा की सुरक्षा को लेकर यूजर्स में चिंता बनी रहती थी.

यूजर्स की इन्हीं चिंताओं को देखते हुए अब व्हाट्सएप ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. नए फीचर के तहत, यूज़र यह तय कर सकेंगे कि वे जो मीडिया भेज रहे हैं, वह रिसीवर के डिवाइस में सेव हो या नहीं। इस बदलाव से निजी जानकारी के लीक, गलत इस्तेमाल या गलती से शेयर हो जाने की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel