21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp पर आया Instagram वाला फीचर, इस तरह दोस्तों को तुरंत दे पाएंगे अपडेट, जानें कैसे करें यूज

WhatsApp एक बार फिर अपना ‘About’ फीचर वापस ला रहा है, जिसमें यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए टेम्पररी टेक्स्ट अपडेट शेयर कर पाएंगे. ये अपडेट Instagram Notes की तरह चैट लिस्ट के ऊपर और प्रोफाइल में दिखेंगे, और डिफॉल्ट रूप से 24 घंटे बाद अपने-आप गायब हो जाएंगे.

WhatsApp ने एक बार फिर अपने पुराने ‘About’ फीचर को नए अंदाज में पेश किया है, जिसे अब यूजर्स एक अस्थायी स्टेटस अपडेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. यह फीचर बिल्कुल Instagram Notes की तरह काम करता है, जिसमें आप छोटे-छोटे टेक्स्ट मैसेज शेयर कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह अपडेट व्हाट्सऐप की चैट लिस्ट के ऊपर और प्रोफाइल पर भी दिखेगा, जिससे दोस्तों को तुरंत पता चल जाएगा कि आप क्या कर रहे हैं या क्यों उपलब्ध नहीं हैं. यह अपडेट 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाता है, जिससे यह और भी आसान हो जाता है.

Whatsapp का नया About फीचर

नया ‘About’ फीचर यूजर्स को यह बताने का आसान तरीका देता है कि वे इस समय क्या कर रहे हैं या उनकी क्या सोच है. अगर आप व्यस्त हैं या किसी वजह से रिप्लाई नहीं कर पा रहे, तो बस एक छोटा टेक्स्ट लिखकर स्टेटस डाल सकते हैं. यह पहले से ज्यादा विजिबल है और इसे देखकर आपके कॉन्टैक्ट्स सीधे रिप्लाई भी कर सकते हैं, जिससे बातचीत की शुरुआत और आसान हो जाती है. WhatsApp का कहना है कि उन्होंने इस फीचर को इसलिए फिर से बेहतर बनाया है ताकि लोग जल्दी से अपने मूड या स्थिति को दूसरों से शेयर कर सकें.

Whatsapp About Feature Photo
Whatsapp about feature

सेट कर सकते हैं 24 घंटे का डिफॉल्ट टाइम

इस फीचर में कई कस्टम ऑप्शन भी दिए गए हैं. जैसे, आप अपना About स्टेटस किसे दिखाना चाहते हैं. इसके अलावा, 24 घंटे डिफॉल्ट टाइम है लेकिन चाहें तो आप इसे कम या ज्यादा भी सेट कर सकते हैं. हालांकि, अभी यह सिर्फ टेक्स्ट को सपोर्ट करता है, जबकि Instagram Notes में शॉर्ट वीडियो और म्यूजिक भी लगाया जा सकता है. फिर भी Meta ने इशारा दिया है कि आगे चलकर और फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल?

  • WhatsApp खोलें और अपने प्रोफाइल आइकन या सेटिंग्स में मौजूद About सेक्शन पर जाएं.
  • वहां ‘Add About’ पर टैप करके अपना छोटा सा अपडेट टाइप करें, जैसे ‘Busy हूं, बाद में रिप्लाई करूंगा’ या ‘Weekend ट्रैवल पर हूं.’
  • इसके बाद विजिबिलिटी और टाइमर सेट करें और पोस्ट कर दें.

आपका अपडेट तुरंत आपके कॉन्टैक्ट्स को दिखने लगेगा और वे चाहें तो सीधे उस पर रिप्लाई भी कर सकेंगे. नया About फीचर WhatsApp पर लोगों के बीच कनेक्शन को और आसान बनाने की दिशा में एक दिलचस्प कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले बेकार फोटो और वीडियो से भर रहा स्टोरेज? बस इस सेटिंग को ऑफ करते ही दूर होगी प्रॉब्लम

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आपको किसी ने Block किया है या नहीं, कैसे पता करें? ये 5 संकेत खोल देंगे सारे राज

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel