22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस वेडिंग सीजन हर दुल्हन की पहली पसंद बनेंगे ये 5 यूनिक मेहंदी डिजाइन, खूबसूरत इतने कि देखते ही करेंगे सेव

Trending AI Mehndi Designs: कपड़े हों या मेकअप समय के साथ हर चीज का स्टाइल बदल जाता है. मेहंदी डिजाइन्स भी हर साल नए ट्रेंड के साथ आते हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन पुराने वाले पैटर्न से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इन 5 ट्रेंडिंग डिजाइन्स पर जरूर नजर डाल सकती हैं.

Trending AI Mehndi Designs: इंडिया में सर्दियां शुरू होते ही शादियों का सीजन भी पूरी तरह से ऑन हो चुका है. ऐसे में हर होने वाली दुल्हन चाहती है कि उसके ब्राइडल लहंगे से लेकर हाथों की मेहंदी तक सब कुछ एकदम परफेक्ट दिखे. शादी का दिन वैसे भी दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. शादी में भले कई रस्में होती हों, लेकिन मेहंदी की रस्म हर दुल्हन के दिल के सबसे करीब होती है. अब आखिर दुल्हन के हाथों पर सजी मेहंदी में ही तो उसके दूल्हे का प्यार झलकता है.

ऐसे में एक सुंदर सा मेहंदी डिजाइन दुल्हन के पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना देता है. यहां हम आपके लिए 5 ट्रेंडिंग और यूनिक हैंड मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके ब्राइडल लुक को बिल्कुल कंप्लीट कर देंगे. आइए एक नजर डालते हैं.

वेडिंग सीजन के लिए ट्रेंडिंग एआई मेहंदी डिजाइन (Wedding Season Trending AI Mehndi Designs)

मेहंदी डिजाइन नंबर- 1

यह एक बहुत ही प्यारा और सिंपल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन है. इसमें फूलों का बड़ा पैटर्न है जिसके चारों ओर बारीक बेल जा रही है. उंगलियों पर छोटे और स्टाइलिश डॉट्स हैं. यह काफी मॉडर्न और एलीगेंट लुक देता है, जो किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन, त्यौहार या शादियों के लिए परफेक्ट है.

Mehndi Design 1
Mehndi design- 1 (photo: ai)

मेहंदी डिजाइन नंबर- 2 और 3

यह डिजाइन दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसे भरवां मेहंदी कहते हैं. हथेली के बीच में एक बहुत ही सुन्दर और भरा हुआ गोल मंडला बना है. बाकी हाथ और बाजू पर भी नेट और फूलों का काम है, जो इसे ट्रेडिशनल और शानदार लुक दे रहा है.

Mehndi Design 2 And 3
Mehndi design- 2 and 3 (photo: ai)

मेहंदी डिजाइन नंबर- 4 

यह डिजाइन अरबी मेहंदी के स्टाइल में बनी है, जो बहुत गहरी और बोल्ड दिख रही है. इसमें बड़े-बड़े गुलाब के फूल और उनके चारों तरफ स्टाइलिश पत्तियां बनी हैं, जो हाथों से लेकर बाजू तक फैली हुई हैं. लाइन्स मोटी और डार्क हैं, जिससे डिजाइन का ड्रामैटिक लुक उभर कर आ रहा है. यह मॉडर्न और भरी हुई डिजाइन किसी भी मौके के लिए शानदार है खास कर वेडिंग के लिए.

Mehndi Design 4
Mehndi design- 4 (photo: ai)

मेहंदी डिजाइन नंबर- 5

यह फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन बहुत खूबसूरत और भरी हुई है. इसमें हाथ के बीच में एक बड़ा कमल का फूल बना है जिसकी आउटलाइन डार्क है और अंदर शेडिंग है. बाकी उंगलियां नेट पैटर्न से भरी हैं और आगे के हिस्से पर डार्क मेहंदी लगाई गई है. यह डिजाइन ट्रेंडी और मॉडर्न है, जो ब्राइडल लुक के लिए शानदार है.

Mehndi Design 5
Mehndi design- 5 (photo: ai)

यह भी पढ़ें: टाइम नहीं लेकिन मेहंदी चाहिए परफेक्ट? ट्राई करें ये 5 सिंपल-यूनिक डिजाइन जो सिर्फ 10 मिनट में देंगे हटके लुक

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel