Viral Video: देसी दिमाग का कमाल, लकड़ी से ट्रैक्टर कंट्रोल
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक शख्स ने बिना स्टीयरिंग के ट्रैक्टर को सिर्फ एक लकड़ी के टुकड़े से कंट्रोल किया. यह वीडियो न सिर्फ देसी जुगाड़ की मिसाल है, बल्कि यह दिखाता है कि भारतीय दिमाग किसी भी मुश्किल को आसान बना सकता है
विरासत में मिली जुगाड़ तकनीक
भारत को अगर “जुगाड़ प्रधान देश” कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. यहां हर व्यक्ति अपने काम में कलाकार है. इस वायरल वीडियो में भी यही कला देखने को मिलती है. जब ट्रैक्टर का स्टीयरिंग टूट गया, तो उस शख्स ने लकड़ी को स्टीयरिंग की जगह फिट कर दिया और ट्रैक्टर को उसी से कंट्रोल किया.
वीडियो की खासियत
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर खराब रास्ते पर चल रहा है, लेकिन ड्राइवर पूरी कुशलता से उसे संभाल रहा है. इंस्टाग्राम पर @bihar_day_by_day नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. कमेंट्स में लोग इस ड्राइवर की तारीफ करते नहीं थक रहे.
एक यूजर ने लिखा: “यही है असली हैवी ड्राइवर!” दूसरे ने कहा: “दिल से सैल्यूट इस ड्राइवर को!” तीसरे ने लिखा: “किसान भाई का दिमाग, इंजीनियर होते तो क्रेन मंगा लेते!”
देसी जुगाड़ के और उदाहरण
ऐसे वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कोई बाइक को बैटरी से इलेक्ट्रिक व्हीकल बना देता है, तो कोई पुरानी चीजों से नए आविष्कार करता है. यह वीडियो भी उसी श्रेणी में आता है- देसी तकनीक, देसी टैलेंट.
Viral Video: जम्मू की बाढ़ में शख्स बना मसीहा, कंधे पर बिठा कर बछड़े की बचाई जान, देखें वीडियो
VIRAL VIDEO: जंगल में जंग, मगरमच्छ और गोरिल्ला की भिड़ंत, देखिए कौन पड़ा किसपर भारी

