21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब डेटा लिमिट की टेंशन नहीं, Vi के इन प्लान्स में मिलेगा Unlimited स्क्रॉलिंग, कॉलिंग और मैसेजिंग का मजा

Vi Unlimited Data Plans: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vodafone-idea (Vi) ऐसे प्लान्स ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. खास बात तो यह है कि कंपनी के ये प्लान्स सिर्फ डेटा प्लान नहीं है बल्कि इसमें यूजर्स को कॉलिंग से लेकर मैसेजिंग का फायदा भी मिलेगा. अगर आपको भी अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स चाहिए तो जानिए पूरी डिटेल्स.

Vi Unlimited Data Plans: अगर आपको भी ऐसा प्लान चाहिए, जिसमें भर-भर कर डेटा मिले तो फिर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vodafone-idea (Vi) के कुछ प्रीपेड प्लान्स आपके लिए परफेक्ट साबित होंगे. क्योंकि, Vi अपने यूजर्स को कुछ ऐसे प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिससे यूजर्स को डेटा खत्म होने की टेंशन नहीं होगी. खास बात तो यह है कि Vi के ये प्लान्स सिर्फ एक-दो दिन वाले नहीं है बल्कि लंबी वैलिडिटी वाले हैं. जी हां, वोडाफोन-आइडिया 28 दिन से लेकर पूरे 84 दिनों तक के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स ऑफर कर रहा है. जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. साथ ही इन प्लान्स में आपको डेटा के साथ-साथ कॉलिंग और भी कई बेनेफिट्स मिलेंगे. तो चलिए फिर जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.

28 दिनों वाला प्लान

Vi अपने यूजर्स को 398 रुपये में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है. जिससे यूजर्स जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान में 28 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी फायदा मिलेगा.

Image 321
वोडाफोन-आइडिया 398 रुपये रिचार्ज प्लान

56 दिनों वाला प्लान

Vi का दूसरा अनलिमिटेड डेटा वाला प्लान है 698 रुपये का. जिसमें यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी की आप 56 दिनों तक रगड़ का डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिना डेटा लिमिट की टेंशन लिए. इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा.

Image 320
वोडाफोन-आइडिया 698 रुपये रिचार्ज प्लान

84 दिनों वाला प्लान

अगर आप 84 दिनों वाला प्लान चाहते हैं, तो Vi वो भी ऑफर कर रहा है. 84 दिनों वाले प्लान की कीमत 1048 रुपये है. इस प्लान में आपको पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. साथ ही आप 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी फायदा उठा सकेंगे.

Image 319
वोडाफोन-आइडिया 1048 रुपये रिचार्ज प्लान

किसके लिए है बेस्ट?

Vi के ये अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. जैसे ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन काम के लिए. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन मूवीज या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो फिर आप Vi के इन तीन प्लान्स में से किसी एक को ले सकते हैं.

सिर्फ ₹11 में 10GB डेटा! Jio के धमाकेदार डेटा पैक्स ने मचाया तहलका

BSNL का गजब ऑफर, इन 3 पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स पर दे रहा छूट, मौका हाथ से न जाने दें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel