Vi Recharge Plan: धीरे-धीरे Vi मार्किट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट और वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला अनलिमिटेड हाई-स्पीड 4G इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G फोन होना जरूरी नहीं है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो कम कीमत में बिना किसी लिमिट के दबाकर इंटरनेट यूज करना चाहते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स.
Vi का 365 रुपये वाला प्लान
Vi के 365 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 4G इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. यानी यह प्लान न सिर्फ ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए, बल्कि अधिक वॉइस कॉल करने वाले यूजर्स के लिए भी फायदेमंद है. इसके अलावा, इस प्लान को रिचार्ज कराने पर डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी.
आपको बताते चलें कि अनलिमिटेड डेटा की मैक्सिमम लिमिट 300GB सेट की गई है. यानी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को टोटल 300GB तक ही डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे. आम यूजर्स के लिए इतना डेटा बहुत होता है. आपको एक बार फिर बता दें कि इंटरनेट यूज करने पर दिन की कोई लिमिट नहीं होगी.
Jio-Airtel देखते रह गए
कंपनी का यह ऑफर सीधे तौर पर Jio और Airtel को टक्कर देता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि फिलहाल Jio और Airtel केवल 5G यूजर्स के लिए ऐसे प्लान उपलब्ध कराते हैं, जिनमें बिना किसी लिमिट के 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा होती है. इसके लिए यूजर्स को 5G नेटवर्क कवरेज एरिया में रहना और 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है.
वहीं, Vi ने इस मामले में कोई पाबंदी नहीं रखी है. यह प्लान 4G यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, लेकिन 4G और 5G दोनों तरह के यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio के 90 दिन वाले प्लान की आंधी में उड़े Airtel-Vi, सस्ते दाम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्स्ट्रा डेटा
यह भी पढ़ें: Jio के 200 रुपये से भी कम वाले प्लान ने मचाया हड़कंप, फायदे देख BSNL-Vi भी रह गए भौचक्के

