Vi 84 Days Validity Plan: अगर आप Vodafone-idea (Vi) यूजर हैं और आपको डेटा से ज्यादा कॉलिंग की सुविधा चाहिए, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, आपकी तलाश पूरी हुई. वीआई अपने करोड़ों यूजर्स को एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी सस्ते में मिल रही है. इतना ही नहीं, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और काम चलाऊ डेटा भी दे रही है. दरअसल, देश की तीसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Vi अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स की जरूरत के अनुसार अलग-अलग कीमत पर कंपनी उन्हें बेनिफिट्स दे रही है. इन्हीं प्लान्स में से एक है 84 दिनों वाला प्लान, जिसमें कॉलिंग और डेटा सब कुछ कंपनी 550 रुपये से भी कम में यूजर्स को ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
क्या है Vi का नया 84 दिनों वाला प्लान?
Vi ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया 84 दिनों वाला प्लान शामिल किया है. इस प्लान में यूजर्स को कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री SMS का फायदा दे रही है. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 7GB डेटा भी मिलेगा. इस डेटा पर किसी तरह का लिमिट नहीं है. आप जब चाहे जैसे चाहे डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कितनी है कीमत?
Vi के इस प्लान की कीमत 548 रुपये है. डेली खर्च के हिसाब से रोजाना आपको करीब 6 से 7 रुपये का खर्च पड़ेगा. ऐसे में आप सस्ते में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ कॉलिंग-मैसेजिंग और डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
किनके लिए बेस्ट है ये प्लान?
Vi का नया प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा चाहिए. साथ ही ऐसे यूजर्स भी इस प्लान को ऑप्शन में रख सकते हैं, जिन्हें अपना नंबर बस एक्टिव रखना है. ऐसे में सस्ते में ये प्लान उनके लिए अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: अब रातभर ऑनलाइन OTT देखो बिना टेंशन, Vi दे रहा अपने बजट प्लान में Unlimited Night Internet
यह भी पढ़ें: Vi का 479 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 48 दिनों तक मिलेगा कॉलिंग और डेली डेटा का बेनिफिट

