34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UPI ठप हुआ तो क्या हुआ? अपनाएं ये 4 आसान तरीके, नहीं आएगी दुकानों में बर्तन धोने की नौबत

देश में प्रमुख UPI ऐप्स के जरिए लेन-देन आमतौर पर बिना किसी परेशानी के होते हैं, लेकिन कभी-कभार तकनीकी कारणों से इनमें रुकावट आ जाती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ अहम टिप्स, जिनकी मदद से आप UPI बंद होने की स्थिति में भी बिना देरी के अपना भुगतान पूरा कर सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाएं आज के समय में भुगतान का सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण माध्यम बन गई हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है जब GPay, Paytm, PhonePe जैसे ऐप्स अस्थायी रूप से ठप हो जाते हैं, जिससे यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे मुश्किल हालात में हम आपके लिए लाए हैं कुछ स्मार्ट विकल्प, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने भुगतान और लेनदेन को पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं UPI के अलावा आप कैसे इन 5 तरीकों की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

UPI फेल हो जाने पर अपनाएं ये तरीके

इंटरनेट बैंकिंग

अगर कभी UPI सेवाएं ठप हो जाती हैं, तो इंटरनेट बैंकिंग एक कारगर विकल्प के रूप में उपलब्ध रहता है. NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) और RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) जैसी सुविधाएं यूजर्स को आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती हैं. हालांकि इनसे लेनदेन में यूपीआई की तुलना में कुछ मिनट अधिक लग सकते हैं, लेकिन ये विकल्प आपात स्थिति में तेज और भरोसेमंद माने जाते हैं.

ATM से कैश निकालें बिना डेबिट कार्ड के

अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं रह गई है. कई बैंक अब कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं, जिसमें यूजर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के जरिए पैसा निकाल सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है जो अचानक कैश की जरूरत में डेबिट कार्ड के बिना फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: UPI Meta क्या है? NPCI बदलेगा डिजिटल पेमेंट का तरीका, यूपीआई यूजर्स को मिलेगा यह नया फीचर

अलग UPI ऐप इस्तेमाल करें

यदि कोई ऐप काम नहीं कर रहा है, तो किसी अन्य विकल्प का उपयोग करें. गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे कई लोकप्रिय यूपीआई ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें से किसी एक का चयन किया जा सकता है. अक्सर देखा गया है कि तकनीकी समस्या केवल एक प्लेटफॉर्म तक ही सीमित होती है और अस्थायी होती है.

अपने बैंक की आधिकारिक ऐप का उपयोग करें

बैंक से भुगतान करने के लिए अपने बैंक की आधिकारिक मोबाइल ऐप जैसे SBI योनो, HDFC मोबाइल बैंकिंग आदि खोलें और क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करें. अधिकांश बैंकिंग ऐप्स में UPI भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होती है.

यह भी पढ़ें: PhonePe ले कर आया ‘UPI Circle’ फीचर, अब परिवार वालों के लिए भी आप कर पाएंगे पेमेंट

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel