19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Realme, OnePlus और Vivo से लेकर अक्टूबर में लॉन्च होंगे कई धाकड़ स्मार्टफोन्स, चेक करिए लिस्ट

Upcoming Smartphones in October 2025: अगर आप दमदार प्रोसेसर और धांसू कैमरा क्वालिटी वाला फोन लेना चाहते हैं, वो भी बजट में, तो फिर अक्टूबर आपके लिए खास होने वाला है. क्योंकि, अक्टूबर में कई सारे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. महीने की शुरुआत Realme 15x 5G के स्मार्टफोन से होने वाली है. जिसके बाद OnePlus, Vivo और भी कई कंपनियां अपना नया मॉडल लॉन्च करेगी.

Upcoming Smartphones in October 2025: प्रीमियम स्मार्टफोन्स के शौकीनों के लिए अक्टूबर का महीना जबरदस्त होने वाला है. क्योंकि, अक्टूबर के महीने में एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. सितंबर में जहां iPhone 17 और Samsung Galaxy S25 FE के नाम हुआ था. वहीं, अक्टूबर का महीना दमदार प्रोसेसर, धांसू कैमरा और बड़ी बैटरी के नाम होने वाला है. अक्टूबर में OnePlus से लेकर iQOO, Vivo, Realme और भी कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. कई कंपनियों के नए मॉडल्स तो Snapdragon 8 Elite Gen 5 के दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में यहां जानिए अक्टूबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में.

Realme 15x 5G से होगी महीने की शुरुआत

अक्टूबर की शुरुआत चाइनीज टेक कंपनी Realme के नए मॉडल से होने वाली है. कंपनी 1 अक्टूबर को अपना नया मॉडल Realme 15x 5G भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Realme 15x 5G ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkaart पर लॉन्च होने वाला है. इस मॉडल में 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh बैटरी, फ्रंट और बैक में 50MP का कैमरा होगा. साथ ही यह फोन मिलिट्री ग्रेड से सर्टिफाइड है.

Image 404
रियलमी 15x 5g फ्लिपकार्ट पर होगी लॉन्च

Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा OnePlus 15

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus भी अक्टूबर महीने के शुरुआत में अपना नया मॉडल OnePlus 15 लॉन्च करने वाली है. हालांकि, इस मॉडल को फिलहाल कंपनी चीन में लॉन्च करने वाली है. लीक्स के अनुसार, कंपनी अपने इस मॉडल को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. इस मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5 का दमदार प्रोसेसर होगा. लीक्स के मुताबिक, OnePlus 15 में 6.78-इंच 1.5K BOE X3 LTPO डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 16GB रैम और 7000mAh की बैटरी हो सकती है.

मिड रेंज में आएगा Vivo V60e

Vivo अपना एक और मॉडल Vivo V60e लॉन्च करने वाला है. इस मॉडल को कंपनी भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी इसे मिड रेंज बजट में लॉन्च करने वाली है. लीक्स के अनुसार, Vivo V60e 5G को कंपनी तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इस मॉडल में 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा और MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है.

100W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा iQOO 15

वहीं, Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQOO भी अपने नए मॉडल iQOO 15 को लॉन्च करने वाला है. इस मॉडल को भी पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. लीक्स के मुताबिक, इस मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5 का दमदार प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 100W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी और 8K वेपर चैंबर कूलिंग मिल सकता है.

Realme GT 8 Pro भी है लाइन में

अपकमिंग स्मार्टफोन के लिस्ट में Realme का नया मॉडल Realme GT 8 Pro भी शामिल है. इस मॉडल को भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 के दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस मॉडल के लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. लीक्स के मुताबिक, 2K AMOLED स्क्रीन, 7000mAh बैटरी, 200MP टेलीस्कोप लेंस Realme GT 8 Pro में मिल सकता है.

7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Oppo Find X9

अक्टूबर में Oppo भी अपना नया मॉडल Oppo Find X9 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस मॉडल को भी पहले चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद दिसंबर में भारत में इस मॉडल को लॉन्च किया जाएगा. लीक्स के मुताबिक, इस मॉडल में 7500mAh की बड़ी बैटरी, MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, प्रो मॉडल में Squircle कैमरा डिजाइन के साथ 200MP पेरिस्कोप लेंस हो सकता है.

200MP कैमरे के साथ आ रहा Vivo X300 Series

Vivo भी अपना नया मॉडल Vivo X300 Series 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने वाला है. लीक्स के अनुसार, इस मॉडल में भी MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 6000 से 7000mAh की बड़ी बैटरी, 200MP का Zeiss कैमरा हो सकता है.

Samsung Galaxy S24 FE ₹30,000 सस्ता, जानें फीचर्स और Flipkart Sale ऑफर्स

Flipkart BBD Sale में Samsung के इन मॉडल्स पर मिल रही बढ़िया छूट, तुरंत चेक करें ऑफर डिटेल्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel