21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI Mehndi Design: व्रत हो या त्योहार, बस करें एक क्लिक और हाथों में लग जाएगी खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

AI Mehndi Design: अगर आप हर व्रत या त्योहार में नए नए मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं. लेकिन आपको मेहंदी लगाना भी नहीं आता तो Meta AI का ये फीचर आपके काम आ सकता है. आपको बस एक क्लिक करना है और आपके हाथों में मेहंदी डिजाइन तुरंत लग जाएगी.

AI Mehndi Design: भारत में इस वक्त व्रत-त्योहार का समय चल रहा है. हर दो से तीन में कोई न कोई पर्व या व्रत पड़ जा रहा है. ऐसे में अब हर व्रत-त्योहार पर मेहंदी लगाना सबसे शुभ माना जाता है. लेकिन अब हर त्योहार पर हाथों में मेहंदी लगाना मुमकिन तो नहीं है. ऐसे में अगर आप हर पर्व-त्योहार पर अपने हाथों को नए-नए ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन से सजाना चाहती हैं, तो फिर ये ट्रिक आपके काम आएगी. दरअसल, आपके मेहंदी लगाने की इच्छा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पूरा करेगा. जी हां, अब आप बिना मेहनत किये AI की मदद से हर व्रत-त्योहार पर अपने हाथों को मेहंदी से सजा सकती हैं. सबसे खास बात इसके लिए आपको भारी-भारी Prompt भी नहीं देने पड़ेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं कैसे AI से आप बनवा सकते हैं मेहंदी डिजाइन.

Image 355
एआई मेहंदी डिजाइन

Meta AI ने काम बनाया आसान

यूं तो ChatGPT, Gemini, Grok या कोई भी AI चैटबॉट आपको तुरंत मेहंदी डिजाइन बना कर दे देगा. लेकिन उस डिजाइन को आपको अपने हाथों में खुद से बनाना होगा. लेकिन Meta AI ने इस काम कोभी आसान बना दिया है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अपने इंस्टाग्राम का यूज करना होगा. दरअसल, Meta ने इंस्टाग्राम पर नया AI फीचर शामिल किया है. जिससे यूजर्स अपने हाथ को आसानी से मेहंदी से सजा सकते हैं. यानी कि आपके हाथ में अगर मेहंदी नहीं लगी है तो फिर मेटा का ये नया फीचर आपके हाथों में मेहंदी डिजाइन बना देगा.

Image 356
मेटा एआई मेहंदी डिजाइन

Instagram पर ऐसे लगवाएं मेहंदी

Instagram पर मेटा के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इन स्टेप्स को पूरा करना होगा.

  • अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें और फिर स्टोरी के ऑप्शन में क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने हाथ की फोटो क्लिक कर लें या अगर आपकी गैलरी में पहले से फोटो है तो वहां से सेलेक्ट कर लें.
  • इसके बाद राइट साइड पर दिए गए थ्री डॉटस पर क्लिक करें.
  • यहां आपको Restyle के ऑप्शन को चुनें.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Meta AI एक्टिवेट हो जाएगा.
  • बस आपको यहां सर्च बार में “मेहंदी डिजाइन” लिखना है. यह एक प्रॉम्प्ट की तरह काम करेगा.
  • इसके बाद मेटा एआई आपके हाथ में सुंदर सी मेहंदी लगी हुई फोटो आपको दे देगा.
  • इस फोटो को आप सीधे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यह भी देखें: Hartalika Teej पर बाजार जाने का नहीं बचा टाइम? हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 AI Mehndi Designs

यह भी देखें: Hartalika Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज पर हाथों की रौनक बढ़ाएंगी ये खास AI मेहंदी डिजाइन्स

यह भी देखें: Hartalika Teej Mehndi Design: इस तीज ट्राई करें AI से बने डिजाइन, होगा ऐसा जलवा कि सासू मां भी बोलेंगी ‘वाह बहू’

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel