AI Startups 2025: टेक दुनिया में एक नया ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, बड़ी कंपनियों के अनुभवी लीडर्स अपनी आरामदेह नौकरी को छोड़कर खुद के AI स्टार्टअप्स शुरू कर रहे हैं. 2025 में कई ऐसे नाम सामने आये हैं जिन्होंने Google, Meta, Microsoft और OpenAI जैसी दिग्गज कंपनियों को छोड़कर अपनी राह चुनी है. आइए जानते हैं इन 7 टॉप AI स्टार्टअप्स और उनके पीछे के दिमागों के बारे में, जो 2026 में टेक इंडस्ट्री में बड़ा धमाका कर सकते हैं.
Naveen Rao : Unconventional AI (Ex-Databricks, Intel)
नवीन राव पहले से ही दो सफल स्टार्टअप्स (Nervana और Mosaic ML) बेच चुके हैं. अब उन्होंने Unconventional AI शुरू किया है, जो AI वर्कलोड्स के लिए कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस पर काम करेगा.रिपोर्ट्स की मानें, तो यह स्टार्टअप $5 बिलियन वैल्यूएशन पर $1 बिलियन फंडिंग जुटाने की तैयारी में है. Databricks भी इसमें शुरुआती निवेशक है.
Thomas Dohmke : Stealth Startup (Ex-CEO, GitHub)
GitHub के पूर्व CEO थॉमस डोहम्के ने भी Microsoft छोड़कर अपना नया स्टार्टअप शुरू किया है. हालांकि अभी यह स्टार्टअप स्टेल्थ मोड में है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है.डोहम्के पहले भी HockeyApp जैसे प्रोडक्ट्स बना चुके हैं, जिसे Microsoft ने 2015 में खरीदा था.
Mira Murati : Thinking Machines Lab (Ex-CTO, OpenAI)
OpenAI की पूर्व CTO मीरा मुराती ने नया स्टार्टअप Thinking Machines Lab शुरू किया है, जिसने पहले ही $2 बिलियन फंडिंग जुटा ली है. इस कंपनी ने हाल ही में Tinker API नाम से प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो AI रिसर्चर्स को डेटा और एल्गोरिद्म पर फोकस करने में मदद करता है, जबकि कंप्यूट मैनेजमेंट Tinker संभालता है.
Igor Babuschkin : Babuschkin Ventures (Ex-xAI, Google DeepMind)
Elon Musk के साथ xAI के को-फाउंडर इगोर बाबुशकिन अब खुद का वेंचर चला रहे हैं, Babuschkin Ventures. यह स्टार्टअप AI Safety और रिसर्च पर फोकस करेगा ताकि AI को सुरक्षित तरीके से डेवलप किया जा सके. उन्होंने कहा, AI विज्ञान की सबसे बड़ी चुनौतियों को हल करने में मदद कर सकता है.
Liam Fedus : Periodic Labs (Ex-OpenAI)
OpenAI के पूर्व VP लियमफेडस ने Periodic Labs नामक स्टार्टअप शुरू किया है, जो AI Scientists और ऑटोनॉमस लैब्स बना रहा है. यह कंपनी Menlo Park में अपनी बड़ी लैब बना रही है और $300 मिलियन सीड फंडिंग जुटा चुकी है. इस प्रोजेक्ट में Google Deep Mind और Meta के कई एक्स-रिसर्चर्स भी शामिल हैं.
Devi Parikh, Dhruv Batra, Abhishek Das : Yutori (Ex-Meta AI)
MetaAI के तीन अनुभवी एक्सपर्ट्स देवी पारिख, ध्रुव बत्रा और अभिषेक दास ने मिलकर Yutori नाम का स्टार्टअप लॉन्च किया है. Yutori का मकसद ऐसे AI असिस्टेंट्स बनाना है, जो रोजमर्रा के डिजिटल काम जैसे ग्रॉसरी ऑर्डर करना, ट्रैवल प्लान बनाना या रेस्टोरेंट बुकिंग खुद कर सकें. कंपनी ने $15 मिलियन फंडिंग जुटाई है.
Ganesh Venkataramanan : DensityAI (Ex-Tesla Dojo)
Tesla के Autopilot हार्डवेयर टीम के हेड गणेश वेंकटरमणन अब अपने नये स्टार्टअप DensityAI पर काम कर रहे हैं. यह कंपनी AI डेटा सेंटर्स के लिए चिप्स, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बना रही है और जल्द ही स्टेल्थ मोड से बाहर आने वाली है. इस टीम में लगभग 20 पूर्व Tesla इंजीनियर्स शामिल हैं.
क्या आगे और नाम जुड़ेंगे?
2025 में इन दिग्गजों की यह नयी शुरुआत टेक दुनिया में एक नया दौर लेकर आयी है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि 2026 में इनके प्रोजेक्ट्स कैसे परफॉर्म करते हैं और क्या ये नये AI यूनिकॉर्न बन पाते हैं या नहीं.
PicSee: दुनिया का पहला एआई फोटो शेयरिंग ऐप लॉन्च, दोस्तों से पाएं अपनी अनदेखी तस्वीरें!
AI इमेज जेनरेशन टूल्स की जंग: Microsoft, Google, OpenAI और xAI में कौन है सबसे आगे?

