11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 हजार है बजट तो पॉकेट में एकदम फिट बैठेंगे ये 3 स्मार्टफोन्स, एक में तो वेपर कूलिंग चेंबर भी है मौजूद

smartphones Under 30000: फ्लिपकार्ट पर आज दिवाली सेल का आखरी दिन है. अगर आप भी इस सेल में मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठा कर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है. अगर आपका बजट 30 हजार के आस-पास है, तो हम आपके लिए कुछ बढ़िया ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप जरूर चेक कर सकते हैं.

Smartphones Under 30000: आजकल स्मार्टफोन्स खरीदने से ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि आखिर कौन सा फोन लिया जाए, क्यूंकि मार्केट में हर प्राइस रेंज में ढ़ेरो ऑप्शन मौजूद है.  मार्केट में कई नामी ब्रांड्स हैं जो अपने अलग-अलग फीचर्स और ऑफर्स के साथ आपको लुभाने की कोशिश करते हैं. फिलहाल फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल भी चल रही है. आपको बता दें कि ये सेल आज रात 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगी. तो ऐसे में अगर आप भी एक बढ़िया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 30 हजार के आस-पास का है तो हम आपके लिए कुछ बढ़िया ऑप्शन लेकर आए. आइए देखते हैं.

iQOO Neo 10

iQOO के फोन गेमर्स के लिए काफी पॉपुलर हैं और Neo 10 ऐसे लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है, जो गेमिंग के लिए 144Hz और बाकी कामों के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

गेमिंग के समय हीट से बचाने के लिए इसमें वेपर कूलिंग चेंबर भी दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है. पावर के लिए फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

OnePlus Nord 5 

नया Nord 5 इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत आमतौर पर 30,000 रुपये से ज्यादा होती है, लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ यह सस्ता मिल सकता है. इसमें 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 12GB तक RAM मिलती है. Nord 5 में अलर्ट स्लाइडर की जगह ‘प्लस की’ बटन दिया गया है और फोन बॉक्स से ही OxygenOS 15 के साथ आता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 6800mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Motorola Edge 60 Pro

Edge 60 Pro फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. कंपनी इस डिवाइस के लिए 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है. इसमें MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. 

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: 20 हजार की रेंज में चाहिए बढ़िया स्मार्टफोन, तो Flipkart Diwali Sale खत्म होने से पहले लपक लें ये डील्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel