Tips and Tricks: Split AC की ठंडी-ठंडी हवा इस भीषण गर्मी में राहत देने का काम करती है. लेकिन इस राहत के बीच अगर Split AC से पानी टपकने लगे तो फिर अलग ही सिरदर्द हो जाता है. आमतौर पर मौसम में नमी हो जाने के कारण Split AC से पानी टपकना शुरू हो जाता है. ऐसे में इसे ठीक करने के लिए सीधे लोग घर पर मैकेनिक बुला लेते हैं और पैसे बर्बाद कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और आपका एसी भी ठीक हो जाएगा. दरअसल, Split AC में कुछ गड़बड़ी होने के कारण उसमें से पानी लीक होने लगता है. जिसे आप खुद से ठीक कर सकते हैं. और तो और इसके लिए आपको किसी भी औजार की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में.
किराए के मकान में एसी लगवाना मुश्किल? Portable AC है बेहतरीन विकल्प, जानिए फायदे
ड्रेनेज पाइप की सफाई करें
Split AC से पानी बाहर निकालने के लिए उसमें ड्रेनेज पाइप लगाया जाता है. ऐसे में लंबे समय तक पाइप की सफाई नहीं होने पर धूल-मिट्टी और कचरा पाइप के अंदर जम जाता है और जिस कारण पानी बाहर नहीं निकल पाता है. जिसके चलते पानी Split AC से लीक होने लगता है. ऐसे में जब भी आपका एसी लीक हो तो आप पहले उसके ड्रेनेज पाइप को चेक कर लें. अगर पाइप कचरे के कारण ब्लॉक हो गया है तो फिर उसे साफ कर लें. अगर पाइप ज्यादा पुराना हो गया है तो आप उसे बदल कर नया भी लगा सकते हैं.
एयर फिल्टर की सफाई
AC के अंदर मौजूद एयर फिल्टर भी जब ज्यादा गंदा हो जाता है तो वह ठंडी हवा के फ्लो को रोक देता है. जिसके कारण एसी के अंदर बर्फ जमने लगती है औ जब वह बर्फ पिघलती है तो पानी एसी से टपकने लगता है. इसे ठीक करने के लिए बस आपको एयर फिल्टर को निकाल कर पानी से साफ करना है. साफ होने के बाद ना तो बर्फ जमेगी और ना ही पानी टपकेगा.
एसी को दीवार से झुका कर फिट कराएं
अक्सर लोग एसी को घर में लगवाते दौरान उसकी फिटिंग पर ध्यान नहीं देते. जिस वजह से भी एसी से पानी निकलने लगता है. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए हमेशा एसी की फिटिंग सही तरीके से करवाएं. एसी की फिटिंग अगर दीवार से हल्की पीछे की ओर हो तो एसी से पानी नहीं टपकेगा.
कम टेंपरेचर पर एसी चलाने से बचें
कम टेंपरेचर (16 से 18 डिग्री) पर एसी चलाने से उसके अंदर बर्फ जमने लगती है. जो बाद में पिघलती है और फिर पानी एसी से टपकने लगता है. ऐसे में एसी को कम टेंपरेचर पर ज्यादा न चलाएं. 24 से 26 डिग्री पर एसी चलाने से एसी से पानी नहीं टपकता और रूम भी ठंडा रहता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें