22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Gmail के फालतू ईमेल्स से हो गए हैं परेशान, तो करें ये काम…

Gmail Storage Full: हमें दिनभर में हजारों मेल आते रहते हैं. जिनमें से कुछ ही मेल काम के होते है, जिन्हें हम देखना चाहते है. इसके अलावा इधर-उधर के मेल के नोटिफिकेशन से लोगों को परेशान करते हैं. साथ ही हमारा गूगल अकाउंट स्टोरेज भी भरने लगता है. ऐसे में हम आपको बता देने जा रहे हैं जीमेल में फालतू के ईमेल्स को कैसे हटाया जा सकता है.

Tips & Tricks : अब तक जीमेल के लगभग 180 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. जीमेल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जानेवाली गूगल की ईमेल सर्विस में से एक है, जिस पर सैकड़ों ईमेल आते रहते हैं. इनमें प्रमोशनल, सोशल, जंक, न्यूजलेटर और स्पैम ईमेल दिखते हैं. हम इनमें से कई मेल्स को खोलकर नहीं देखते हैं, जिससे धीरे-धीरे हमारा गूगल अकाउंट भर जाता है. बता दें हमें एक सीमित प्लान के तहत गूगल 15 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज स्पेस ही देता है. बहरहाल, अब बिना समय गवाएं आपको जीमेल के फालतू ईमेल्स डिलीट करने के तरीके के बारे में बताते हैं-

पहला तरीका-

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर जीमेल को खोल लें. इसके बाद उस ईमेल को खोल लें जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं.
  • फिर मैसेज के एकदम नीचे अनसब्सक्राईब का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको संबंधित कंपनी से ईमेल नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail

दूसरा तरीका-
जीमेल को खोलकर इनबॉक्स में चले जाएं. किसी ईमेल के आइकान पर टैप करें ताकि वो सेलेक्ट हो जाएं, ऐसा करने पर ऊपर सेलेक्ट ऑल का चेकबॉक्स दिखाई देगा. आप वहां क्लिक कर एक साथ कई ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं. इनबॉक्स के अलावा इसी तरह से आप जंक, सोशल और प्रोमोशनल ईमेल्स को भी आसानी से डिलीट कर पाएंगे.

इसके अलावा आप दूसरा एक टेम्परेरी ईमेल आईडी भी बना सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने प्रोफेशनल काम में न करते हों. इससे आपके प्रोफेशनल जीमेल में फालतू के ईमेल्स नहीं दिखाई देंगे .

जीमेल में अनसब्सक्राइब करने का तरीका क्या है?

किसी unwanted ईमेल को खोलें और उसके नीचे “अनसब्सक्राईब” का ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे संबंधित कंपनी से आगे कोई ईमेल नहीं आएगा।

मैं एक साथ कई ईमेल्स को कैसे डिलीट कर सकता हूँ?

जीमेल को खोलें, इनबॉक्स में जाएं और किसी ईमेल के आइकन पर टैप करें। फिर “सेलेक्ट ऑल” चेकबॉक्स पर क्लिक करें, जिससे आप एक साथ कई ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं।

क्या मैं सिर्फ जंक या प्रोमोशनल ईमेल्स को डिलीट कर सकता हूँ?

हां, आप जंक, सोशल और प्रोमोशनल टैब में जाकर भी इसी तरीके से ईमेल्स को सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।

क्या मुझे फालतू ईमेल्स से बचने के लिए एक टेम्परेरी ईमेल आईडी बनानी चाहिए?

हां, एक टेम्परेरी ईमेल आईडी बनाकर उसे प्रोफेशनल काम में इस्तेमाल करें, इससे आपके मुख्य जीमेल में फालतू ईमेल्स नहीं आएंगे।

जीमेल में कितनी स्टोरेज स्पेस मिलती है?

गूगल आपको जीमेल पर 15 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है, जिसमें ईमेल्स और अन्य गूगल सेवाओं का डेटा शामिल होता है।

Unread Email: इनबॉक्स में अनरीड ईमेल्स होना काफी कुछ कहता है आपके बारे में

Aryan Raj
Aryan Raj
I am a Media Student. I will try to keep the social, economic, political, educational and other dimensions of the country in front of everyone objectively.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel