11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द शुरू हो रही है Amazon-Flipkart की बड़ी सेल, फेस्टिव शॉपिंग करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Shopping Tips: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग करने लगते हैं. ऐसे वक्त पर अगर थोड़ी-सी भी लापरवाही हो जाए तो जेब पर बड़ा असर दाल सकती है. आइए जानते हैं वो 5 गलतियां, जिनसे बचकर आप अपनी फेस्टिव शॉपिंग को सेफ और बजट के हिसाब से आसान बना सकते हैं.

Shopping Tips: कुछ ही दिनों में अमेजन, फ्लिपकार्ट और बाकी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने वाली है. कई लोग इस सेल का लंबे से इंतजार  करते हैं ताकि सस्ते दाम में नए-नए फोन, लैपटॉप और गैजेट्स खरीद सके. लेकिन इसी चक्कर में वो इतने बिजी हो जाते हैं कि छोटी-छोटी जरूरी बातें ध्यान ही नहीं देते. नतीजा ये होता है कि बाद में वही लापरवाहियां जेब पर भारी पड़ जाती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 5 ऐसी गलतियां, जिन्हें फेस्टिव सीजन शॉपिंग करते वक्त बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

बजट तय कर के ही शॉपिंग करें 

शॉपिंग करने से पहले सबसे पहला और जरूरी काम है बजट तैयार कर लेना. अगर बिना सोचे-समझे खरीदारी शुरू कर देंगे तो खर्चा हाथ से निकल जाएगा और आखिर में जेब आपकी ही खाली हो जाएगी. इसलिए अच्छा रहेगा कि पहले से ही तय कर लें कितना पैसा किस चीज पर खर्च करना है जैसे गिफ्ट, सजावट या बाकी का सामान ताकि फालतू खर्च से बचा जा सके.

डिस्काउंट और सेल के चक्कर में न फंसे

त्योहारों के समय पर बाजार और ऑनलाइन साइट्स पर ढेरों ऑफर बरसते रहते हैं. कभी फ्लैश सेल, कभी लिमिटेड टाइम ऑफर दिखाकर आपको फटाफट शॉपिंग करने के लिए उकसाया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि हर ऑफर सच में फायदेमंद नहीं होता. इसलिए सोच-समझकर तय करें कि डील आपके काम की है या सिर्फ कंपनी की मार्केटिंग चाल.

प्राइस कम्पेयर जरूर करें 

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त लोग जल्दी-जल्दी डिस्काउंट के चक्कर में अक्सर कीमत कम्पेयर नहीं करते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि ऑर्डर करने के बाद पता चलता है वही प्रोडक्ट किसी और ऐप पर और भी सस्ता मिल रहा है. बाद में पछताना न पड़े, इसके लिए अच्छा होगा कि खरीदने से पहले दो-तीन शॉपिंग ऐप्स पर प्राइस जरूर कंपेयर कर लें. इससे आप अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं.

लिमिट में इस्तेमाल करें क्रेडिट कार्ड 

त्योहारों में अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड से धड़ाधड़ खरीदारी कर डालते हैं. उस वक्त तो मजा खूब आता है, लेकिन बाद में यही खर्चा सिर पर कर्ज बनकर चढ़ जाता है. अगर बिल समय पर क्लियर नहीं किया तो तगड़ा ब्याज देना पड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि जरूरी खरीदारी कैश या डेबिट कार्ड से करें, ताकि बाद में कर्ज का टेंशन न झेलना पड़े.

प्रोडक्ट रिव्यू और सेलर की रेटिंग चेक करें

अगर आप सेल में कोई महंगा सामान लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बिना कस्टमर रिव्यू पढ़े ऑर्डर करना बिल्कुल भी सही नहीं है. खासकर जब बात फोन, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की हो, तो दूसरों का अनुभव जरूर देख लेना. क्योंकि कई बार फेस्टिव सीजन में ऑर्डर किया गया सामान खराब निकल आता है और फिर उसे बदलवाने में काफी टाइम लग जाता है. ऐसे में पूरा मूड खराब हो सकता है. इसके अलावा, सेलर की रेटिंग भी एक बार जरूर चेक करें. डिलीवरी या प्रोडक्ट सही न होने पर लोग सेलर को कम रेटिंग दे देते हैं. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि अच्छी रेटिंग वाले सेलर से ही सामान खरीदें.

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2025: Early Deals में धमाकेदार ऑफर्स, स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज तक भारी छूट

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone 16, Pixel 9 और Galaxy S24 पर बंपर छूट, जानिए सबसे बड़े स्मार्टफोन डील्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel