9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SanDisk Creator Phone SSD: सिर्फ क्रिएटर्स ही नहीं, आम यूजर्स के लिए भी शानदार

SanDisk Creator Phone SSD सिर्फ कंटेंट क्रिएटर्स ही नहीं, आम यूजर्स के लिए भी एक शानदार पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है. जानिए इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस

आजकल स्मार्टफोन से वीडियो बनाना, फोटो एडिट करना और कंटेंट शेयर करना आम बात हो गई है. ऐसे में एक ऐसा पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस जो तेज, कॉम्पैक्ट और फोन से आसानी से जुड़ जाए, बहुत काम आता है. SanDisk का नया Creator Phone SSD इसी जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

डिजाइन और बॉक्स कंटेंट

इस SSD का डिजाइन बेहद सिंपल और प्रैक्टिकल है. यह MagSafe वाले iPhones से आसानी से जुड़ जाता है. बॉक्स में आपको SSD, Thunderbolt 4 केबल, डॉक्यूमेंटेशन, Adobe Creative Cloud का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन और नॉन-MagSafe केस के लिए मैग्नेटिक रिंग मिलती है.

कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस

SanDisk Creator Phone SSD USB 3.2 Gen 2 को सपोर्ट करता है, जिससे 10 Gbps तक की स्पीड मिलती है. मैंने इसे iPhone 16 Pro और MacBook Air M4 पर इस्तेमाल किया और ट्रांसफर स्पीड काफी तेज रही. बड़े वीडियो, फोटो बैकअप या ऐप डेटा को ट्रांसफर करना बेहद आसान हो गया.

सिर्फ क्रिएटर्स के लिए ही नहीं

हालांकि यह SSD खासतौर पर फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन आम यूजर्स के लिए भी यह बहुत उपयोगी है. ट्रैवल के दौरान एक्स्ट्रा स्टोरेज, तेज फाइल ट्रांसफर और बिना किसी अडैप्टर के काम करना इसे एक बेहतरीन डिवाइस बनाता है.

तेज और पोर्टेबल SSD

अगर आप 4K वीडियो शूट करते हैं या अपने फोन के लिए एक तेज और पोर्टेबल SSD चाहते हैं, तो SanDisk Creator Phone SSD एक शानदार विकल्प है. लेकिन अगर आपको सिर्फ लैपटॉप के लिए एक सामान्य एक्सटर्नल ड्राइव चाहिए, तो सस्ते विकल्प भी मौजूद हैं.

Logitech Signature Slim Solar+ K980: रोशनी से चलने वाला वायरलेस कीबोर्ड, चार्जिंग की जरूरत नहीं

Smart TV की जरूरत नहीं, Lumio Arc 7 अब हर दीवार काे बना देगा स्क्रीन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel