28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ने 11 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल्स की वापसी के दिए आदेश, जानें क्या है कारण

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने 11.2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल्स को वापस मंगाए. आखिर क्यों उठानी पड़ी कंपनी को यह कदम? जानने के लिए पढ़िए यह खबर.

Samsung: सैमसंग ने आग लगने के 250 मामले सामने आने और कई लोगों के घायल होने की शिकायत के बाद ‘स्टोवटॉप’ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 11.2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल को वापस मंगाया है. अमेरिकी कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (सीपीएससी) ने बीते बृहस्पतिवार को दी गई सूचना में बताया कि इन ‘स्लाइड-इन रेंज’ में आगे की तरफ नॉब लगे होते हैं जो गलती से चालू हो सकते हैं अगर इंसान या पालतू जानवर अनजाने में उनसे टकरा जाए तो भी यह चालू हो जाते हैं. इससे आग लगने का खतरा होता है.

आग लगने की करीब 250 घटनाएं हुई

सीपीएससी के अनुसार, सैमसंग को 2013 से अभी तक ‘नॉब’ के अनजाने में चालू होने की 300 से अधिक शिकायत मिली हैं. आग लगने की करीब 250 घटनाएं हुई हैं. इनमें से कम से कम 18 घटनाओं में संपत्ति को काफी नुकसान हुआ और साथ में पालतू जानवरों की जान चली गई. 40 लोग घायल हुए, जिनमें से आठ को चिकित्सकीय सहायता लेनी पड़ी.

2013 और अगस्त 2024 के बीच सैमसंग डॉट कॉम पर हुई थी सेल

वापस बुलाए गए मॉडल मई 2013 और अगस्त 2024 के बीच सैमसंग डॉट कॉम पर ऑनलाइन बेचे गए थे. साथ ही देशभर के खुदरा विक्रेताओं बेस्ट बाय, कॉस्टको, होम डिपो और लोव्स आदि के जरिये भी बेचे गए थे.

प्रभावित लोगों को दी गई ये सलाह

सीपीएससी के मुताबिक, जिन ग्राहकों से इन मॉडल को वापस बुलाया गया है उन्हें न्यू जर्सी स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका से संपर्क कर अपने मॉडल के अनुरूप निःशुल्क ‘नॉब लॉक’ या ‘कवर’ लेने का विकल्प दिया गया है. इस बीच, प्रभावित लोगों को बच्चों तथा पालतू जानवरों को ‘नॉब’ से दूर रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. घर से बाहर निकलने या सोने से पहले उसकी जांच करने को कहा गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह बंद है. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

Circle to Search: कंप्यूटर पर कर सकेंगे सैमसंग फोन वाला इस खास फीचर का इस्तेमाल, तरीका बड़ा आसान

Flipkart Sale: 5,699 रुपये में खरीदें सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन, जानें एक्सचेंज ऑफर औेर डील

Samsung Galaxy M35 5G Review: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का नया फोन कैसा है?

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें