22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Galaxy Book 4: सैमसंग ने पेश किया AI फीचर्स वाला किफायती लैपटॉप, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Book 4 लैपटॉप का एआई पर काम करनेवाला रीमास्टर टूल पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर करने और लो-क्वालिटी की फोटो को पुनर्जीवित करने की सहूलियत देता है.

Samsung Galaxy Book 4: दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में Galaxy Book 4 पेश कर दिया है. इस लैपटॉप में काफी एआई फीचर्स मिलते हैं. इसके फीचर्स फोटो रीमास्टरिंग और वीडियो एडिटिंग सहित कई कामों में मदद करते हैं. यह लैपटॉप हाई परफॉर्मेंस वाला है, जो ग्राफिक्स डिजाइनर और गेमर्स के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है.

सैमसंग का यह लैपटॉप 16 इंच एफएचडी डायनैमिक एमोलेड 2एक्स एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले वाला है. यह इंटेल कोर 5 और कोर 7 प्रॉसेसर से लैस है. स्टोरेज के लिए डिवाइस में 16जीबी तक LPDDR4x रैम और 512GB NVMe SSD भी शामिल है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. विंडोज 11 होम के साथ यह प्री-इंस्टॉल होकर आया है.

HP का यह स्टाइलिश लैपटॉप Macbook को देगा टक्कर, मिलेंगे लेटेस्ट AI फीचर्स

Galaxy Book 4 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी के नये लैपटॉप की सबसे बड़ी खूबियों में शामिल है इसका एआई पर काम करने वाला रीमास्टर टूल. यह यूजर्स को पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर करने और लो-क्वालिटी की तस्वीरों को पुनर्जीवित करने की सहूलियत देता है. यह टूल किसी फोटो से गैरजरूरी लाइट और शेड हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 के साथ यूजर बेहतर वेबकैम क्वालिटी एक्सपीरिएंस के लिए अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं. 720p इनबिल्ट कैमरे के बजाय यह फीचर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर वेबकैम के रूप में कैमरा सेंसर का उपयोग करने का काम करता है.

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 में 54Wh की बैटरी दी गई है, जो USB टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Asus के दो नये लैपटॉप का कमाल, फीचर्स बेमिसाल

Galaxy Book 4 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 की कीमत के बारे में बात करें, तो सैमसंग इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इंटेल कोर 5 सीपीयू और 8जीबी रैम ऑप्शन को 70,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया है.

16जीबी वेरिएंट वाले लैपटॉप की कीमत 75,990 रुपये रखी गई है.

गैलेक्सी बुक 4 का इंटेल कोर 7 वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 85 हजार 990 रुपये तय की गई है.
गैलेक्सी बुक 4 के ये सभी वेरिएंट्स दो कलर ऑप्शंस- ग्रे और सिल्वर में आये हैं. साथ ही, गैलेक्सी बुक 4 खरीदने वाले ग्राहक 5 हजार रुपये का कैशबैक और 4 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस हासिल कर सकते हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel