16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vivo T4 Pro 5G की पहली सेल शुरू, 6500mAh बैटरी वाले फोन पर मिल रहा 3000 का डिस्काउंट

हाल ही में चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने एक नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G लॉन्च किया था. जिसकी सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. वहीं, पहली सेल पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट से लेकर एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है. जानिए इस मॉडल की कीमत और फीचर्स के बारे में.

अगर आप सस्ते में ऐसा स्मार्टफोन खोज रहे हैं, जो सस्ता भी हो और बड़ी बैटरी वाला भी, तो फिर Vivo T4 Pro 5G आपके लिए परफेक्ट है. हाल ही में लॉन्च हुए Vivo T4 Pro 5G की सेल आज से शुरू हो गई है. ऐसे में पहली सेल पर कंपनी अपने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन पर बढ़िया डिस्काउंट और एक्‍सचेंज बोनस दे रहा है. इसके अलावा आप इस नए मॉडल को EMI पर भी ले सकते हैं. Vivo T4 Pro 5G की खासियत कि बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 6500mAh की बैटरी, 50MP का बैक कैमरा और Snapdragon का प्रोसेसर. तो फिर चलिए जानते हैं ऑफर्स के बारे में विस्तार से.

Vivo T4 Pro 5G की कीमत | Vivo T4 Pro 5G Price

Vivo ने अपने नए मॉडल Vivo T4 Pro 5G को अपने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. इस मॉडल में आपको तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB मिलेंगे. जिसकी कीमत 27,999 रुपये, 29,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इस फोन में आपको निट्रो ब्‍लू और ब्‍लेज गोल्‍ड कलर ऑप्शन मिलेंगे.

Vivo T4 Pro 5G पर मिल रहे ये ऑफर्स | Vivo T4 Pro 5G Offers

Vivo T4 Pro 5G पर HDFC, AXIS और SBI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस मॉडल के बेस वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस मॉडल पर 3 हजार का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस दे रही है. जिससे अगर आप कोई पुराना मॉडल एक्सचेंज करते हैं तो आपको उस मॉडल पर मिलने वाले एक्सचेंज वैल्यू के साथ एक्स्ट्रा 3 हजार का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. जिससे Vivo T4 Pro 5G की कीमत और भी कम हो जाएगी.

मिल रहा EMI का ऑप्शन

अगर आप EMI पर Vivo T4 Pro 5G खरीदना चाहते हैं, तो आपको ये ऑप्शन भी मिलेगा. आपको 6 महीने के No Cost EMI पर इस फोन को खरीद सकते हैं. हर महीने आपको 4,167 रुपये का EMI देना होगा.

Vivo T4 Pro 5G में मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: Vivo T4 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000nits की पीक ब्राइटनेस और 480Hz का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ 6.77 इंच का Full HD+ Quad Curved Amoled डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा: Vivo T4 Pro 5G के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें 50MP+50MP+2MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Vivo T4 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 4 का चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 OS पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा.

बैटरी: 90W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo T4 Pro 5G में

25 हजार से कम में 7000mAh+ बैटरी वाले स्मार्टफोन: Vivo, Oppo, Realme, Redmi, iQOO में आपकी पसंद कौन?

Realme P4 5G आपके बजट में हुआ लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा दमदार कूलिंग सिस्टम

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel