चाइनीज टेक कंपनी Realme ने गेमर्स के लिए सस्ते में गेमिंग स्मार्टफोन P4 सीरीज भारत में आज लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो नए मॉडल Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G को लॉन्च किया है. बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए इन मॉडल्स में 7000mAh की तगड़ी बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए HyperVision AI चिप सपोर्ट के साथ Snapdragon और MedaiTek Dimensity का दमदार प्रोसेसर दिया है. ऐसे में अगर आप भी बजट में कोई गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर Realme का ये मॉडल आपके लिए परफेक्ट रहेगा. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और क्या है इसके खास फीचर्स.
Realme P4 Pro कितने में हुआ लॉन्च?
Realme ने अपने नए मॉडल्स Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G को अपने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. Realme P4 5G दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. जिसमें 6GB+128GB और 8GB+256GB ऑप्शन उपलब्ध है. कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट 18,499 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. हालांकि, कंपनी अपने मॉडल्स पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. जिससे बेस वेरिएंट को 15 रुपये और टॉप वेरिएंट को 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. बेस वेरिएंट को Steel Gray, Engine Blue और Forge Red कलर्स में खरीदा जा सकता है. आज शाम 6 बजे से मॉडल की अर्ली बर्ड सेल शुरू होगी.
Realme P4 Pro 5G कि बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें 8GB+128GB और 12GB+256GB ऑप्शन उपलब्ध है. कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है तो वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. हालांकि, बैंक डिस्काउंट के साथ बेस वेरिएंट 23 हजार रुपये और टॉप वेरिएंट 27 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. Pro मॉडल Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. 27 अगस्त से मॉडल की सेल शुरू होगी.
Realme P4 Pro में क्या है खास?
डिस्प्ले: Realme P4 Pro 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट, 6500nits की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सर्टिफिकेशन, 2800×1280 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट सपोर्ट के साथ Hyper Glow AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है. धूल-पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन IP65 और IP66 रेटिंग से लैस है. मॉडल स्लिम और बोल्ड लुक में लॉन्च किया गया है.
कैमरा: Realme P4 Pro 5G के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX896 का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. आगे की तरफ, सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 30 FPS पर 4K HDR रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा रियलमी ने अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और AI मोशन स्टेबिलाइजेशन के साथ हाइपरशॉट आर्किटेक्चर भी दिया है. स्मार्टफोन में AI Snap Mode में AI Travel Snap और AI Landscape भी मिलेगा.
प्रोसेसर: Realme P4 Pro 5G में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Hypervision AI GPU के साथ जोड़ा गया है. यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा. साथ ही मॉडल में 7,000mm एयरफ्लो VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है.
बैटरी: इसमें 80W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को 11 घंटे तक का BGMI गेमप्ले सपोर्ट मिलेगा.
Realme P4 5G में क्या है खास?
डिस्प्ले: Realme P4 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सर्टिफिकेशन और 1.5K Resolution सपोर्ट के साथ Hyper Glow AMOLED Full HD+ Curve+ डिस्प्ले दिया गया है. इस मॉडल में भी धूल-पानी से बचाव के लिए IP65 और IP66 रेटिंग दी गई है.
कैमरा: Realme P4 5G के बैक पैनल में भी OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX896 का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस मॉडल में 16MP का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरा 4K 30fps और फ्रंट कैमरा 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेंगे. प्रो मॉडल की तरह इस मॉडल में भी AI फीचर्स दिए गए हैं.
प्रोसेसर: Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट Pixelworks प्रोसेसर के साथ दिया गया है, Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा. साथ ही इस मॉडल में भी 7,000mm एयरफ्लो VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है.
बैटरी: इसमें 80W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को 11 घंटे तक का BGMI गेमप्ले सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Series से आज उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले सामने आई नए मॉडल्स की कीमत
यह भी पढ़ें: Redmi 15 5G बनाम Poco M7 Plus 5G: बजट सेगमेंट में बड़ी टक्कर, दमदार कौन?

