Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: अगस्त में बजट स्मार्टफोन्स ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा दिया है. क्योंकि, हाल ही में POCO ने एक नया 5G लेटेस्ट मॉडल Poco M7 भारत में लॉन्च किया है, जो Vivo T4x 5G को सीधे टक्कर दे रहा है. दरअसल, दोनों ही Poco M7 और Vivo T4x 5G बजट स्मार्टफोन में आते हैं. ऐसे में कीमत के साथ दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स में बस 19-20 का फर्क है. ऐसे में अगर आप भी इन दोनों मॉडल में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर एक बार यहां दोनों के बीच का कम्पेरिजन जरूर देख लीजिएगा.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: कीमत | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Price
Poco M7 और Vivo T4x 5G दोनों ही मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. हालांकि, POCO M7 Plus 5G की सेल 19 अगस्त से शुरू होगी. POCO M7 Plus 5G और Vivo T4x 5G के वेरिएंट्स के बारे में बात करें तो, POCO M7 Plus 5G दो वेरिएंट में मौजूद है. जिसमें 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट शामिल है. जिसकी कीमत ₹13,999 और 14,999 रुपये है. वहीं, इस मॉडल पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे ग्राहक इन मॉडल्स को 12,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
वहीं, POCO M7 Plus के मुकाबले Vivo T4x 5G तीन वेरिएंट में आता है. जिसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट शामिल है. जिसकी कीमत ₹13999, 14999 और 16999 रुपये है. वहीं, इन मॉडल्स पर भी 1,175 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे ग्राहक 1000 रुपये कम में तीनों मॉडल्स को खरीद सकते हैं.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: डिजाइन | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Design
POCO का M7 Plus 5G 6.9-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2340×1080 रेजोल्यूशन, 374PPI, 144Hz रिफ्रेश रेट और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है. वहीं, Vivo T4x 5G में 6.72-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 2408×1080 रेजोल्यूशन, 393PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और TUV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है. ऐसे में देखा जाए तो POCO ज्यादा बढ़िया स्मूथ एनिमेशन देता है, जबकि Vivo ज्यादा बढ़िया पिक्सल क्वालिटी ऑफर कर रहा है. इसके अलावा Vivo का मॉडल ज्यादा हल्का और पतला है. जिससे इसे पकड़ना अधिक आरामदायक हो जाता है.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: परफॉर्मेंस | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Processor
परफॉर्मेंस कि बात करें तो, POCO M7 Plus 5G में 2.3GHz Octa-Core CPU के साथ Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Vivo T4x 5G में 2.5GHz Clock MediaTek Dimensity 7300 का चिपसेट दिया गया है. दोनों फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर चलते हैं. लेकिन दोनों में ही सॉफ्टवेयर का एक्सपीरियंस अलग है. POCO जहां Hyper OS 2.0 पर काम करेगा तो वहीं Vivo Funtouch OS 15 पर काम करता है. ऐसे में यहां चुनना आप पर निर्भर करता है कि आप अपने काम के अनुसार किसे चुनते हैं.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: बैटरी | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Battery
बैटरी कि बात करें तो इसमें बाजी POCO M7 Plus ने मार ली है. POCO M7 Plus में कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी में से एक है. वहीं, Vivo T4x 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है. ऐसे में देखा जाए तो बैटरी के मामले में Poco का पलड़ा भारी है. लेकिन चार्जिंग स्पीड के मामले में Vivo पोको से एक कदम आगे है.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: कैमरा | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Camera
Poco M7 और Vivo T4x 5G दोनों ही मॉडल में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी शूटर है. हालांकि, Vivo के बैक पैनल में एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, जो मैक्रो शॉट्स के लिए काम आता है. इसके अलावा Vivo T4x 5G 4K रिकॉर्डिंग, AI फोटोग्राफी टूल और नाइट मोड भी सपोर्ट करता है.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G:कनेक्टिविटी | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Connectivity
कनेक्टिविटी के मामले में दोनों ही मॉडल IP64 रेटिंग के साथ 5G, IR ब्लास्टर और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी को सपोर्ट करते हैं. Vivo के पास नए ब्लूटूथ, Wi-Fi 6 सपोर्ट और 1050 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है. वहीं, Poco सर्कल टू सर्च और गोरिल्ला ग्लास 3 जैसी सुविधाओं पर जोर देता है.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: किसे खरीदना बेस्ट | Poco M7 Vs Vivo T4x 5G Which is Best
ऐसे में अगर दोनों फोन में से कौन सा बेहतर है, पर बात कि जाए तो फिर बैटरी के मामले में POCO अच्छा ऑप्शन है. वहीं, Vivo बढ़िया स्क्रीन, AI फीचर्स, फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. ऐसे में बजट में दोनों भी परफेक्ट हैं. लेकिन आप किसे खरीदना चाहते हैं, ये आप की जरूरत पर डिपेंड करता है.
Oppo K13 Turbo Review: ₹30000 में स्पीड और पावर का तगड़ा कॉम्बो, लेकिन गेमिंग के लिए कितना दमदार?
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

