19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Realme ला रही गेमिंग स्मार्टफोन का किंग, 7000mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon का दमदार प्रॉसेसर

अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर रुक जाइए. क्योंकि, 20 अगस्त को चाइनीज टेक कंपनी Realme अपने गेमिंग सेगमेंट स्मार्टफोन में P4 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. जिसमें 7000mAh बैटरी के साथ दमदार Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही 50MP का फ्रंट और बैक AI कैमरा दिया गया है.

चाइनीज टेक कंपनी Realme अपने P3 सीरीज के बाद अब गेमिंग सेगमेंट में P4 सीरीज भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस सीरीज में कंपनी दो नए मॉडल Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5 को लॉन्च करने वाली है. Realme ने अपने नए सीरीज के लॉन्च डेट की भी पुष्टि कर दी है. इसके साथ ही P4 सीरीज के कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं फिर कब लॉन्च होगा Realme का यह नया सीरीज और क्या होगा इसमें खास.

कब होगा लॉन्च

Realme अपने नए Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5 को अपने ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपने दोनों नए मॉडल को 20 अगस्त को भारत में लॉन्च करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो वेब पेज भी लाइव कर दिया है. जहां फोन से जुड़ी कई जानकारी दी गई है. इस वेब पेज पर फोन की कीमत के बारे में भी कंपनी ने हिंट दे दिया है. कंपनी अपने नए मॉडल्स को 30 हजार रुपये से कम में लॉन्च करने वाली है.

Realme P4 Pro 5G में क्या होगा खास?

डिस्प्ले: Realme P4 Pro 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 6500nits, HDR 10+ सर्टिफिकेशन और 1.5K Resolution सपोर्ट के साथ हाइपरग्लो AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले दिया गया है. धूल-पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन IP65 और IP66 रेटिंग से लैस है.मॉडल स्लिम और बोल्ड लुक में नजर आएगा.

कैमरा: Realme P4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX896 का प्राइमरी लेंस होगा. आगे की तरफ, सेल्फी के लिए 50MP OV50D सेंसर होगा. प्रो मॉडल के फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 30 FPS पर 4K HDR रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा रियलमी ने अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और AI मोशन स्टेबिलाइजेशन के साथ हाइपरशॉट आर्किटेक्चर भी दिया है. दोनों स्मार्टफोन में AI Snap Mode में AI Travel Snap और AI Landscape भी मिलेगा.

प्रोसेसर: Realme P4 Pro 5G में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे हाइपरविज़न AI GPU के साथ जोड़ा गया है. 7,000mm एयरफ्लो VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है.

बैटरी: इसमें 80W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी होगी और एक बार चार्ज करने पर 90fps पर आठ घंटे तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेमप्ले को सपोर्ट करेगा.

Realme P4 5G फीचर्स

डिस्प्ले: Realme P4 5G में भी 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits, HDR 10+ सर्टिफिकेशन और 1.5K Resolution सपोर्ट के साथ हाइपरग्लो AMOLED Full HD+ Curve+ डिस्प्ले दिया गया है. धूल-पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन IP65 और IP66 रेटिंग से लैस है.मॉडल स्लिम और बोल्ड लुक में नजर आएगा.

कैमरा: Realme P4 5G के बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा. दोनों ही कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. साथ ही प्रो मॉडल की तरह AI कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करेंगे. वहीं, फ्रंट में 16MP का कैमरा हो सकता है.

प्रोसेसर: Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट Pixelworks प्रोसेसर के साथ दिया गया है.

बैटरी: Realme P4 5G में भी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की टाइटन बैटरी होगी, जो लगभग 25 मिनट में 50% चार्ज देने का दावा करती है. कंपनी ने इसे लेकर 11 घंटे तक BGMI गेमप्ले सपोर्ट का दावा किया है. Realme P4 5G में प्रो मॉडल जैसा ही कूलिंग सिस्टम होगा और इसमें रिवर्स चार्जिंग, AI स्मार्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग भी शामिल होगी.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G Launch: 6500mAh की तगड़ी बैटरी, 50MP का धांसू सेल्फी कैमरा, कीमत बस इतनी…

यह भी पढ़ें: Oppo K13 Turbo Review: ₹30000 में स्पीड और पावर का तगड़ा कॉम्बो, लेकिन गेमिंग के लिए कितना दमदार?

यह भी पढ़ें: गेमिंग स्मार्टफोन्स का नया बॉस आया! 64MP कैमरा, इनबिल्ट ट्रिगर्स और प्रो-लेवल फीचर्स, जानिए कीमत

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel