Realme: स्मार्टफोन खरीदने से पहले हम एक बार जरूर सोचते हैं कि काश कोई ऐसा फोन हाथ लग जाए जिसे बस एक बार चार्ज करे और आराम से 2-3 दिन चले. अब ऐसा फोन हम सब के बीच आने वाला है. Realme कुछ ही दिनों में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल, यह फोन सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि पावरबैंक जैसा काम करेगा. इसकी वजह है इसमें मिलने वाली जबरदस्त बैटरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी अपने इस अपकमिंग डिवाइस में 10,000mAh से ज्यादा की बैटरी देने वाली है.
आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल मई में ही सिलिकॉन-एनोड टेक्नोलॉजी के साथ 10,000mAh बैटरी वाला एक कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था. अब ब्रांड इससे भी बड़ी बैटरी पैक के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. आइए डिटेल में जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
Realme ने किया टीजर वीडियो रिलीज
रियलमी ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिससे यह तो साफ है कि कंपनी 27 अगस्त 2025 को एक नया प्रोडक्ट पेश करने जा रही है. वीडियो में 1x000mAh लिखा नजर आता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 10,000mAh से भी बड़ी बैटरी दी जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह क्षमता 12,000mAh या उससे ज्यादा हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रियलमी इस दिन एक ऐसा कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश करेगी, जिसमें अल्ट्रा-लार्ज बैटरी पैक शामिल हो सकता है.
5 मिनट के अंदर चार्ज हो जाएगा फोन
कंपनी पहले ही 10,000mAh बैटरी वाली एक कॉन्सेप्ट फोन पेश कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक यह नया फोन सिर्फ 8.5mm पतला होगा और इसका वजन लगभग 212 ग्राम हो सकता है. इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन की मोटाई और वजन संतुलित माने जा सकते हैं. पिछले साल अगस्त में हुए 828 फैन फेस्टिवल के दौरान कंपनी ने अपनी 320W सुपर सोनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी पेश की थी, जो 4,420mAh की बैटरी को महज 4 मिनट 30 सेकंड में फुल चार्ज कर सकती है.
मौजूदा वीडियो में फिलहाल बैटरी और लॉन्च डेट के अलावा अन्य कोई भी डिटेल शेयर नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी और डिटेल्स सामने लाएगी.
यह भी पढ़ें: Apple ने गलती से बता दी iPhone 17 Series की लॉन्च डेट, इस दिन आएगा सबसे पतला आईफोन
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 हुआ Pixel 9 से भी सस्ता, Pre-Booking करने पर मिल रहा ₹15 हजार का डिस्काउंट

