Raksha Bandhan Gift Idea: आज रक्षा बंधन का त्योहार है. यह दिन भाई-बहन के लिए बहुत ही खास होता है. साल भर के लड़ाई-झगड़े के बीच यह एक खास दिन होता है, जब भाई-बहन अपनी तकरार को भूल कर प्यार से इस त्योहार को मनाते हैं. बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं. कई भाई-बहन ऐसे हैं जो घर से दूर हैं. कोई पढ़ाई के चलते तो कोई काम के चलते बाहर है. ऐसे में आप एक खास गिफ्ट इस राखी अपनी घर से दूर बहन को दे सकते हैं. जिससे आप अपनी बहन के साथ हमेशा कनेक्ट रह सकेंगे.
क्या है स्पेशल गिफ्ट
घर से दूर रह रही बहन से हर दम कनेक्ट रहने के लिए आप उसके नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं. ये रिचार्ज महीने वाला नहीं बल्कि सलाना यानी 365 दिन वाला कर सकते हैं. जिससे आपकी बहन बिना किसी रुकावट के आपसे हमेशा कनेक्ट रह सकेगी.
Jio का एनुअल प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें सालाना प्लान्स भी शामिल हैं. जियो एक प्लान ऐसा है, जिसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, फ्री SMS और भर-भर कर डेटा का फायदा मिलता है. वहीं, एक प्लान ऐसा भी है जिसमें साल भर की वैलिडीटी के साथ सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है.
Jio 3599 Rs Recharge Plan
वैलिडीटी: 365 दिन
कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
SMS: रोजाना 100 फ्री SMS
डेटा: डेली 2.5GB 5G अनलिमिटेड डेटा
अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar और JioTV का फ्री एक्सेस
Jio 1748 Rs Recharge Plan
वैलिडीटी: 336 दिन
कॉलिंग: हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल
SMS: 3600 फ्री SMS
डेटा: डेटा की सुविधा नहीं मिलती
अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar और JioTV का फ्री एक्सेस
आप इन दोनों में से कोई एक प्लान अपनी बहन के नंबर के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं. जिससे आपकी बहन भी खुश हो जाएगी और आप व परिवार वाले उनसे हमेशा कनेक्ट रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील

