Optical Illusion: सोशल मीडिया पर अक्सर क्विज और पजल वाली पोस्ट खूब वायरल होती हैं. इनमें तस्वीरों में छुपी हुई चीजें ढूंढनी होती हैं. मजे की बात ये है कि वो चीजें हमारी आंखों के सामने ही होती हैं, लेकिन पहली नजर में दिखती नहीं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहते हैं, मतलब आंखों का धोखा. इसमें टास्क होता है छुपी हुई चीज को ढूंढना, और सच कहें तो बहुत कम लोग ही सही जवाब तक पहुंच पाते हैं.
अब हम भी आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. इसमें ‘WOW’ के बीच ‘MOM’ छुपा हुआ है, जिसे आपको सिर्फ 10 सेकेंड में ढूंढना है. ये फोटो ऑप्टिकल इल्यूजन का एकदम सही उदाहरण है. ध्यान से देखिए और बताइए कि ‘MOM’ कहां लिखा है. कई लोग तो आंखें फाड़-फाड़कर देखने के बाद भी नहीं ढूंढ पाए. अच्छे-खासे लोग भी इस फोटो में ‘MOM’ को खोजते-खोजते परेशान हो जाएंगे. तो चलिए, देखते हैं आपकी नजर कितनी तेज है.

Optical Illusion: 99% लोग नहीं ढूंढ पाए ‘MOM’
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो में ‘MOM’ को ऐसे छुपाया गया है कि 99% लोग उसे देख ही नहीं पाते. अब आपकी बारी है इस चैलेंज को लेने की. बस एक रूल है आपके पास सिर्फ 10 सेकंड होंगे इसे ढूंढने के लिए. अगर आपने इतनी जल्दी पकड़ लिया, तो मान लो किस्मत आपके साथ है. हां, 5 मिनट में भी ढूंढ लिया तो भी आप जीत गए माने जाएंगे. और अगर नहीं मिला, तो कोई टेंशन नहीं.
Optical Illusion: मिला क्या ‘MOM’?
पहली नजर में ये फोटो आपको बहुत आसान लग सकती है, लेकिन इसमें छुपी ‘MOM’ ढूंढना इतना आसान नहीं है. इसे खोजने के लिए आपको आंखें भी तेज रखनी होंगी और दिमाग भी चलाना पड़ेगा. अगर लाख कोशिश के बाद भी किताब न मिले, तो नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: हिसाब की भीड़ में किताब ढूंढ़ने में बीरबल के भी छूट गए पसीने, दम है तो आप ढूंढ कर दिखाएं
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: देश-विदेश घूमने वाले भी नहीं ढूंढ पाए इस फोटो में “नागपुर”, आप भी कर लें एक बार ट्राइ

