Optical Illusion: सोशल मीडिया पर ऐसी ढेरों तस्वीरें मिल जाएंगी आपको जो आपके दिमाग और आंखों दोनों की कसरत करवा दें. डेली कई ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर दिमाग की पुर्जे ढीले हो जाते हैं. कई बार तो लाख कोशिश के बाद भी कुछ तस्वीरों का राज नहीं खुलता. आज हम भी आपके लिए एक ऐसी ही दिलचस्प फोटो लेकर आए हैं, जिसे सॉल्व करना कोई बाएं हाथ का खेल नहीं होगा.
इस वायरल फोटो में ऊपर से नीचे तक बस “अंडा” लिखा हुआ दिखा दे रहा होगा, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है और वह यह है कि कहीं न कहीं इसी बीच “झंडा” भी बड़े आराम से छिपा बैठा है.

Optical Illusion: 99% लोगों को नहीं मिला ‘झंडा’
इस फोटो में झंडा को ढूंढना आसान काम नहीं है, और अब ये चैलेंज आपका है. बस एक बात याद रखिए, आपके पास इसे ढूंढने के लिए सिर्फ 10 सेकंड का समय होगा. अगर आपने इतने कम समय में इसे ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप किस्मत के धनि हैं. हां, अगर 5 मिनट में भी जवाब निकाल लिया तो भी आप विजेता माने जाएंगे. लेकिन अगर जवाब नहीं मिल पाया, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्यूंकि इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. असल में, अंडा की भीड़ में झंडा हमारी आंखों के बिलकुल सामने ही बैठे है.
Optical Illusion: मिला क्या ‘झंडा’?
पहली नजर में ये फोटो आपको बहुत आसान लगेगा, लेकिन इसमें छुपा ‘झंडा’ ढूंढना बच्चों का खेल नहीं है. इसे खोजने के लिए आपको आंखें भी तेज रखनी होंगी और दिमाग भी दौड़ाना पड़ेगा. अगर लाख कोशिश के बाद भी झंडा न मिले, तो नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: बाज नजर वाले भी नहीं ढूंढ पाए जंगल की भीड़ में मंगल, आपमें दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: माता की भीड़ में छिप कर बैठा है “मामा”, जीनियस हैं तो 10 सेकेंड में खोजकर दिखाएं

