21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: Snapdragon 8s Gen 4 के साथ कौन है बेहतर?

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए Oppo K13 Turbo Pro 5G और Poco F7 5G में कौन-सा Snapdragon 8s Gen 4 स्मार्टफोन है बेहतर. डिजाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस और कीमत की तुलना हिंदी में

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: Oppo ने भारत में 11 अगस्त 2025 को अपना नया परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Pro 5G लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा, जो इसे Poco F7 5G के साथ सीधा मुकाबला करने के लिए तैयार करता है. दोनों ही स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं किसे खरीदना होगा आपके लिए बेहतर सौदा.

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: डिजाइन और डिस्प्ले

Oppo K13 Turbo Pro 5G में “Neon Turbo” डिजाइन के साथ मेटैलिक रियर पैनल और RGB लाइटिंग दी गई है.

Poco F7 5G में ड्यूल-टोन प्रीमियम डिजाइन और IP3 रेटिंग के साथ वॉटर-डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है.

डिस्प्ले की बात करें तो Oppo में 6.80-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जबकि Poco में 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले है. दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट है.

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: कैमरा

Oppo K13 Turbo Pro 5G में 50MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर की उम्मीद है. फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा हो सकता है.

Poco F7 5G में 50MP मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 20MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: परफॉर्मेंस और स्टोरेज

दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस हैं.

Oppo K13 Turbo Pro में 16GB तक RAM और 512GB स्टोरेज की संभावना है.

Poco F7 5G में 12GB RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है.

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: कीमत

Oppo K13 Turbo Pro 5G की कीमत ₹40,000 से कम रखी गई है.

Poco F7 5G ₹31,999 से शुरू होता है (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट).

Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: ज्यादा RAM चाहते हैं तो…

अगर आप RGB लाइटिंग और ज्यादा RAM चाहते हैं तो Oppo K13 Turbo Pro 5G एक आकर्षक विकल्प हो सकता है. लेकिन Poco F7 5G बेहतर कैमरा और कम कीमत के साथ ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है. दोनों ही फोन Snapdragon 8s Gen 4 के साथ परफॉर्मेंस में टक्कर देते हैं.

iQOO Z10R vs CMF Phone 2 Pro: ₹20 हजार की बजट में कौन पड़ रहा किस पर भारी? देखें फुल कम्पैरिजन

OnePlus 13 vs iPhone 16 Pro Max: 70 हजार का वनप्लस या 1.5 लाख का iPhone? यहां देखें डिटेल कम्पैरिजन

Realme 15 Pro Review: ₹30,000 में धमाकेदार 7,000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन

iQOO Neo 10 Review: धमाकेदार फीचर्स, दमदार प्रॉसेसर और 7000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन कितना दमदार?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel