iQOO ने भारत में 26 मई 2025 को अपना नया मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च किया है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आता है. कीमत ₹31,999 से शुरू होती है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
iQOO Neo 10 की कीमत और वेरिएंट
8GB + 128GB: ₹31,999
12GB + 256GB: ₹35,999
16GB + 512GB: ₹40,999
प्री-बुकिंग ऑफर
SBI कार्ड से ₹2,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट
पुराने Vivo / iQOO फोन के एक्सचेंज पर ₹4,000 तक का बोनस
फ्री iQOO TWS 1e ईयरबड्स प्री-बुकिंग पर
प्री-ऑर्डर: 1 जून तक | बिक्री शुरू: 3 जून से
iQOO Neo 10 के टॉप फीचर्स
डिस्प्ले
6.78-इंच AMOLED स्क्रीन
1.5K रेजॉल्यूशन (2800 × 1260 पिक्सल)
5,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2,000 निट्स HBM
144Hz रिफ्रेश रेट – गेमर्स के लिए परफेक्ट
प्रॉसेसर और परफॉर्मेंस
Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट
8GB, 12GB और 16GB LPDDR5X RAM ऑप्शन
128GB, 256GB, 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज
कैमरा सेटअप
रियर कैमरा
50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर
8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
फ्रंट कैमरा
32MP सेल्फी कैमरा (GC32E1-WA1XA)
बैटरी और चार्जिंग
7,000mAh बड़ी बैटरी
120W फास्ट चार्जिंग – कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज
गेमिंग और एक्स्ट्रा फीचर्स
144fps गेमिंग सपोर्ट
7000mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम
Bypass Charging – गेमिंग के दौरान हीट कम करता है
Android 15 पर आधारित OriginOS 5
कलर ऑप्शन
Inferno Red (डुअल-टोन फिनिश)
Titanium Chrome (मेटैलिक ग्रे फिनिश)
क्यों खरीदें iQOO Neo 10?
फ्लैगशिप जैसा परफॉर्मेंस ₹35,000 से कम में
गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स
फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी
कैमरा और डिस्प्ले दोनों प्रीमियम.
यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल
यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही iQOO Neo 10 पर मिलने लगी ₹6000 की छूट, साथ में ईयरबड्स भी फ्री, जानिए क्या है डील