30.1 C
Ranchi
Advertisement

iQOO Neo 10 Review: धमाकेदार फीचर्स, दमदार प्रॉसेसर और 7000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन कितना दमदार?

iQOO Neo 10 भारत में Snapdragon 8s Gen 4, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ ₹31,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. जानिए अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई करता है यह स्मार्टफोन.

iQOO ने भारत में 26 मई 2025 को अपना नया मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च किया है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आता है. कीमत ₹31,999 से शुरू होती है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.

iQOO Neo 10 की कीमत और वेरिएंट

8GB + 128GB: ₹31,999

12GB + 256GB: ₹35,999

16GB + 512GB: ₹40,999

प्री-बुकिंग ऑफर

SBI कार्ड से ₹2,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट

पुराने Vivo / iQOO फोन के एक्सचेंज पर ₹4,000 तक का बोनस

फ्री iQOO TWS 1e ईयरबड्स प्री-बुकिंग पर

प्री-ऑर्डर: 1 जून तक | बिक्री शुरू: 3 जून से

iQOO Neo 10 के टॉप फीचर्स

डिस्प्ले

6.78-इंच AMOLED स्क्रीन

1.5K रेजॉल्यूशन (2800 × 1260 पिक्सल)

5,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2,000 निट्स HBM

144Hz रिफ्रेश रेट – गेमर्स के लिए परफेक्ट

प्रॉसेसर और परफॉर्मेंस

Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट

8GB, 12GB और 16GB LPDDR5X RAM ऑप्शन

128GB, 256GB, 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज

कैमरा सेटअप

रियर कैमरा

50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर

8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस

फ्रंट कैमरा

32MP सेल्फी कैमरा (GC32E1-WA1XA)

बैटरी और चार्जिंग

7,000mAh बड़ी बैटरी

120W फास्ट चार्जिंग – कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज

गेमिंग और एक्स्ट्रा फीचर्स

144fps गेमिंग सपोर्ट

7000mm² वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम

Bypass Charging – गेमिंग के दौरान हीट कम करता है

Android 15 पर आधारित OriginOS 5

कलर ऑप्शन

Inferno Red (डुअल-टोन फिनिश)

Titanium Chrome (मेटैलिक ग्रे फिनिश)

क्यों खरीदें iQOO Neo 10?

फ्लैगशिप जैसा परफॉर्मेंस ₹35,000 से कम में

गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स

फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी

कैमरा और डिस्प्ले दोनों प्रीमियम.

यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही iQOO Neo 10 पर मिलने लगी ₹6000 की छूट, साथ में ईयरबड्स भी फ्री, जानिए क्या है डील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel