16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

200MP टेलीफोटो कैमरा वाले Oppo Find X9 Series की सेल आज से शुरू, मिल रहा गजब का ऑफर

Oppo Find X9 Series Sale Starts: चाइनीज टेक कंपनी Oppo ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप Oppo Find X9 Series लॉन्च किया था, जिसकी सेल आज से शुरू हो गई है. खास बात तो यह है कि Flipkart पर सीरीज के पहली सेल पर गजब का डिस्काउंट मिल रहा है. जल्दी से करें चेक.

Oppo Find X9 Series Sale Starts: अगर आप भी फोटोग्राफी लवर हैं और बढ़िया कैमरा वाला फ्लैगशिप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो फिर Oppo के लेटेस्ट Oppo Find X9 Series की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है. Oppo Find X9 Series में LUMO इमेज इंजन के साथ हैसलब्लैड को-ट्यून कैमरे दिए गए हैं. साथ ही इस सीरीज में 200MP टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वहीं, इस सीरीज की पहली सेल पर Flipkart अच्छा खासा बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. ऐसे में आपके पास मौका है इस नये सीरीज को सस्ते में खरीदने का. आइए जानते हैं डिटेल्स में डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में.

Oppo Find X9 Series की कितनी है कीमत?

Oppo Find X9 में आपको दो वेरिएंट्स 12GB+256GB और 12GB+512GB मिलेंगे, जिसकी कीमत 74,999 रुपये और 84,999 रुपये है. यह मॉडल दो कलर Space Black और Titanium Grey ऑप्शन में मिलेगा. वहीं, Oppo Find X9 Pro कि बात करें, तो इस मॉडल को कंपनी ने एक ही वेरिएंट 16GB+512GB में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है और यह दो कलर Titanium Charcoal और Silk White ऑप्शन में मिलेगा.

मिल रहे हैं गजब के ऑफर्स

Oppo Find X9 के बेस वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट ICICI, SBI, HDFC और AXIS बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर 7,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक ऑफर दे रहा है, जिससे पहली सेल पर आप इस मॉडल को सिर्फ 67,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, टॉप वेरिएंट पर 8,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इसे 76,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Pro मॉडल पर फ्लिपकार्ट 11,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है, जिससे प्रो मॉडल की पहली सेल पर आप इसे 98,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Oppo Find X9 Bank Offers
ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज पर मिल रहे बैंक ऑफर्स

Oppo Find X9 और Find X9 Pro में क्या स्पेसिफिकेशन दिये गये हैं?

डिस्प्ले: Oppo Find X9 में आपको जहां 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले, तो वहीं प्रो वेरिएंट में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. दोनों ही मॉडल के डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, 3600nits की पीक ब्राइटनेस, 10 बिट कलर, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेंगे. साथ ही दोनों ही मॉडल्स में स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन और सेफ्टी के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में IP66/IP68/IP69 रेटिंग और SGS ड्रॉप सर्टिफिकेशन भी है.

कैमरा: दोनों ही मॉडल्स में Lumo इंजन के साथ हेसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Oppo Find X9 में 50MP Sony LYT-808 (OIS) का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस रहेगा. इसके अलावा 2MP का एक्स्ट्रा ट्रू कलर कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है.वहीं, प्रो वेरिएंट में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP ISOCELL अल्ट्रावाइड लेंस और एक 200MP टेलीफोटो लेंस (OIS) के अलावा 2MP का एक्स्ट्रा ट्रू कलर कैमरा मिलेगा. प्रो वेरिएंट में फ्रंट के लिए भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: दोनों ही मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9500 चिप मिलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. साथ ही एक एडवांस्ड वेपर कूलिंग चेंबर और एक्स-अक्ष हैप्टिक मोटर (X-axis haptic motor) मिलेगा. वहीं, कंपनी सॉफ्टवेयर पर 5 साल का OS अपग्रेड और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी.

बैटरी: Oppo Find X9 में 7,025mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी, जो 80W/50W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं, प्रो वेरिएंट में 80W SuperVOOC वायर्ड, 50W AirVOOC वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी.

Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी फ्लिपकार्ट में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: Wobble One हुआ भारत में लॉन्च: Dimensity 7400 SoC, 50MP कैमरा और Dolby सपोर्ट के साथ धमाकेदार एंट्री

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस में कौन सा है बेहतर?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel