19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo Find X8 Pro पर तगड़ा ऑफर! Flipkart पर ₹19,000 सस्ता, जानें पूरी डील और फीचर्स

Oppo Find X8 Pro पर ₹19,000 की छूट, अब कीमत ₹80,999. AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9400 चिप और 50MP कैमरा सेटअप के साथ धमाकेदार डील

Oppo अपने अगले फ्लैगशिप Find X9 Pro की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है, लेकिन उससे पहले कंपनी ने पुराने मॉडल Find X8 Pro पर बड़ा प्राइस कट दे दिया है. Flipkart पर इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर ₹19,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत अब ₹80,999 तक आ गई है.

Flipkart Offer: ₹99,999 वाला फोन अब ₹80,999 में

Flipkart पर Oppo Find X8 Pro की असली कीमत ₹99,999 है, लेकिन प्लैटफॉर्म पर यह ₹84,999 में लिस्टेड है. इसके अलावा, Flipkart Axis Bank या SBI Credit Card से पेमेंट करने पर ₹4,000 का अतिरिक्त ऑफर भी मिल रहा है. यानी कुल ₹19,000 की बचत, जो इसे मार्केट में सबसे बेहतर फ्लैगशिप डील बना देती है.

शानदार Display और दमदार Performance

इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED Display है, जिसमें 120Hz Refresh Rate और Dolby Vision सपोर्ट मिलता है. इसकी 4,500 निट्स की ब्राइटनेस धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी देती है. Oppo Find X8 Pro को MediaTek Dimensity 9400 Chipset से पावर किया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है.

50MP वाला Quad Camera Setup

फोन में चार कैमरों का सेटअप है-

  • 50MP Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर
  • 50MP Periscope Telephoto लेंस (3x Optical Zoom)
  • 50MP IMX858 सेंसर (120x Digital Zoom तक)
  • 50MP Ultra-Wide लेंस

सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो वीडियो कॉल और पोर्ट्रेट शॉट्स में शानदार रिजल्ट देता है.

पावरफुल Battery और Superfast Charging

Oppo Find X8 Pro में 5,910mAh की बड़ी बैटरी है जो 80W Wired और 50W Wireless Charging को सपोर्ट करती है. यानी सिर्फ कुछ मिनटों में फोन फुल चार्ज हो जाएगा.

Find X9 Pro लॉन्च से पहले बढ़ी डिमांड

कंपनी जल्द ही Oppo Find X9 Pro लॉन्च करने जा रही है, लेकिन मौजूदा प्राइस कट के बाद Find X8 Pro फिर से यूजर्स के बीच ट्रेंड कर रहा है. इस प्राइस रेंज में यह एक बेस्ट फ्लैगशिप चॉइस बन चुका है.

7 साल तक पुराना नहीं होगा iQOO का यह स्मार्टफोन, लॉन्चिंग जल्द

हो गया कंफर्म, भारत में जल्द आएगा Nothing का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा नया ग्लिफ लाइट इंटरफेस

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel