21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 साल तक पुराना नहीं होगा iQOO का यह स्मार्टफोन, लॉन्चिंग जल्द

iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा. फोन में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रॉसेसर, 2K Display और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट

26 नवंबर को भारत में iQOO 15 की धमाकेदार लॉन्चिंग

Vivo के Sub-brand iQOO ने अपने अगले Power-packed Smartphone iQOO 15 की लॉन्च डेट पक्की कर दी है. यह फोन 26 नवंबर को भारत में पेश होगा. कंपनी इसे Android 16 आधारित OriginOS 6 के साथ लॉन्च करेगी, और इसमें मिलेगा Industry-Level Software Support, यानी 5 साल तक OS Upgrade और 7 साल तक Security Update.

Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला Monster Performance

iQOO 15 में कंपनी ने लगाया है Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 Chipset, जो Performance और Power Efficiency दोनों में बेहतरीन है. इसके साथ मिलेगा LPDDR5x Ultra RAM, UFS 4.1 Storage और एक Dedicated Q3 Gaming Chip, यानी यह फोन Gaming Lovers के लिए एकदम Beast Mode में होगा.

Display और Design दोनों Flagship Level

फोन में दिया गया है 6.85-inch 2K Resolution Display जिसमें 144Hz Refresh Rate का सपोर्ट है. यह Smooth Scrolling और Ultra Clear Visuals का शानदार Experience देगा. Design की बात करें, तो फोन दो Premium Shades- Alpha (Black) और Legend (White) में आने वाला है.

Battery और Cooling System

Power के लिए इसमें मिलेगा 7,000mAh Battery, जो Long Gaming Sessions और Heavy Use के लिए परफेक्ट है. साथ ही, फोन में दिया गया है 8,000 sq mm Vapour Chamber Cooling System, जिससे Heating की टेंशन खत्म.

कैमरा और बाकी Specs

iQOO 15 में 50MP + 50MP + 50MP Triple Rear Camera Setup और 32MP Front Camera मिलेगा. यह कैमरा Setup Low-Light और Ultra-wide Shots दोनों में Flagship Quality देने का दावा करता है.

इस हफ्ते लॉन्च होगा OnePlus का सबसे पावरफुल फोन, जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मिलेगी 7300mAh की दमदार बैटरी

7,500 रुपये में आया 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाला Lava Shark 2 कैसा फोन है?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel