21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस हफ्ते लॉन्च होगा OnePlus का सबसे पावरफुल फोन, जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मिलेगी 7300mAh की दमदार बैटरी

OnePlus भारत में अपने नये फ्लैगशिप मॉडल वनप्लस 15 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, लॉन्च से पहले नये मॉडल के फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है. जानिए डिटेल्स में.

OnePlus 15 की इंडिया लॉन्च डेट नजदीक है. ऐसे में OnePlus लवर बेसब्री से कंपनी के नये फ्लैगशिप मॉडल का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि, 13 नवंबर को लॉन्च होने वाला OnePlus 15, कंपनी का अब तक का सबसे दमदार मॉडल होने वाला है. इस नये मॉडल में Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने वाला है, जिससे यूजर्स को फास्ट, स्मूद और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगा. वहीं, प्रोसेसर के अलावा कंपनी ने इस नये मॉडल के कुछ बड़े फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है. सबसे खास बात तो यह है, कि OnePlus 15 में सबसे बड़ी 7300mAh की बैटरी मिलेगी. इसके साथ ही इस मॉडल में एंड्रॉइड का पहला टच डिस्प्ले सिंक फीचर और एक बिल्कुल नया ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो यूजर्स के गेमिंग, मल्टीमीडिया और शार्प विजुअल एक्सपीरियंस को एक नये लेवल पर ले जाएगा. आइए डिटेल्स में जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में.

OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले

OnePlus 15 में 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की 1.5KLTPO डिस्प्ले दी जाएगी, जो अल्ट्रा-फ्लूइड विजुअल ऑफर करेगा. कंपनी ने इसे लेकर दावा किया है कि यह डिस्प्ले अल्ट्रा स्मूद रिस्पॉन्स ऑफर करेगा, फिर चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या सोशल मीडिया पर फीड स्क्रॉल. वहीं, यह डिस्प्ले 1800 निट्स हाई ब्राइटनेस Mode (HBM) और 1 निट लो ब्राइटनेस नाइट मोड को सपोर्ट करेगा, जिससे धूप या फिर अंधेरा हर तरह के लाइटिंग कंडीशन में क्लैरिटी बनी रहेगी. इसके अलावा डिस्प्ले TUV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफिकेशन से भी लैस है.

रियर कैमरे से कर सकेंगे 8K वीडियो रिकॉर्ड

फोटोग्राफी के लिए, OnePlus 15 का बैक पैनल DetailMax इंजन के साथ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें OIS के साथ प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक पेरिस्कोप लेंस शामिल है. इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा भी है. वहीं, रियर कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ मिलेगा बेहतर कूलिंग सिस्टम

आप गेमर हो या फिर मल्टीटास्कर, घंटों फोन इस्तेमाल करने पर भी आपको फास्ट, स्मूद और टॉप-टियर परफॉर्मेंस मिलेगा. क्योंकि, OnePlus 15 में Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 मिलेगा, जिसे Adreno 840 GPU के साथ जोड़ा गया है. यह मॉडल Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा. इसमें आपको 3200Hz टच रिस्पॉन्स रेट का सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं, घंटों फोन चलाने के दौरान होने वाले ओवरहीटिंग से बचने के लिए इस मॉडल में कंपनी ने Cryo-Velocity Cooling System के साथ 5731mm² 3D वेपर कूलिंग चेंबर दिया है. ऐसे में आप घंटों तक गेम भी खेल लें, फिर भी फोन गर्म नहीं होगा.

पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

OnePlus 15 में जितना पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, उतनी ही दमदार बैटरी भी मिलेगी. कंपनी ने OnePlus 15 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh की बड़ी बैटरी दी है. यानी कि परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड दोनों में यह फोन अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा.

कब और कहां लॉन्च होने वाला है OnePlus 15?

OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को शाम 7 बजे लॉन्च होने वाला है. OnePlus के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर यह नया मॉडल लॉन्च होने वाला है. अमेजन पर मॉडल को लेकर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया गया है, जहां मॉडल से जुड़ी जानकारी दी गई है.

क्या हो सकती है वनपल्स 15 की कीमत?

फिलहाल, कंपनी ने कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है, कि नया मॉडल 70 से 80 हजार रुपये तक के रेंज में आ सकता है.

क्या गेमिंग के लिए ये फोन अच्छा है?

हां, ये मॉडल गेमिंग के लिए भी अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि, इसमें सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 का प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 840 GPU के साथ आता है. इससे गेमिंग, मल्टीटास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस का बेस्ट कॉम्बिनेशन मिलता है.

यह भी पढ़ें: OxygenOS 16 Update India में शुरू, OnePlus 13 और 13s को मिला Android 16 वाला नया Software

यह भी पढ़ें: iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन देगा ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel