OnePlus 15R First Sale Starts: हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15R की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है. स्टाइलिश डिजाइन से लेकर पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाले इस फोन ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर कर लिया है. OnePlus 15R ने कंपनी के फुल-फ्लेज्ड फ्लैगशिप और नॉर्ड सीरीज के बीच में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अगर आप भी इस फोन की सेल शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तो आपके इंतजार की घड़ी आज खत्म हो गई है. सबसे खास बात तो आज पहली सेल पर कंपनी 3000 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ Nord Buds 3 बिल्कुल फ्री दे रही है. आप इसे आज से कंपनी के ऑफिशियल साइट, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon या फिर ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
OnePlus 15R की कीमत
OnePlus 15R दो वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने बेस मॉडल की कीमत 47,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये रखी है. हालांकि, कंपनी अपने इस नये मॉडल पर फर्स्ट सेल ऑफर भी दे रही है. दोनों वेरिएंट पर कंपनी 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है, जिससे आप बेस मॉडल को 44,999 रुपये और टॉप मॉडल को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डिस्काउंट का फायदा Axis क्रेडिट कार्ड पर उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, पहली सेल पर कंपनी 2,299 रुपये का OnePlus Nord Buds 3 भी फ्री दे रही है.

OnePlus 15R का कैसा है डिजाइन?
OnePlus 15R में आपको तीन कलर Mint Breeze, Charcoal Black और Electric Violet ऑप्शंस मिलेंगे. वहीं, Electric Violet ऑप्शन को कंपनी ने भारत में Ace Edition नाम से लॉन्च किया है. डिजाइन कि बात करें, तो Mint Breeze और Charcoal Black कलर ऑप्शंस में स्टैंडर्ड ग्लास बैक पैनल दिया गया है, तो वहीं Electric Violet वेरिएंट में फाइबरग्लास बैक पैनल दिया गया है. मॉडल का डिजाइन फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15 के जैसा ही है. मॉडल के पीछे वर्टिकली स्टैक्ड कैमरा सेटअप है, जिसके साथ स्क्वीक्ल (Squircle) शेप कैमरा बंप बाहर की ओर निकला हुआ है. ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा.
OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: OnePlus 15R में 6.8 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165 Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, डिस्प्ले TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफाइड है. वहीं, मॉडल में Plus Mind AI फीचर और एक Plus Key दिया गया है, जिससे यूजर्स स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी कंटेंट को AI मेमोरी में सेव कर सकते हैं.
कैमरा: OnePlus 15R के बैक पैनल में DetailMax Engine के साथ 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 32MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा.
प्रोसेसर: OnePlus 15 की तरह OnePlus 15R में भी Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 5 दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा. इसके अलावा, बेहतरीन कनेक्टिविटी और टच परफॉर्मेंस के लिए मॉडल में डेडिकेटेड Wi-Fi चिप और डेडिकेटेड टच रिस्पॉन्स चिप भी दिया गया है. साथ ही फोन में एडवांस्ड AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें AI Playlab, Mind Space और Google Gemini का इंटीग्रेशन शामिल है.
बैटरी: OnePlus 15R में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R Review: जानिए क्यों कहा जा रहा इसे फ्लैगशिप किलर
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R vs OnePlus 13R: अपर मिड-रेंज सेगमेंट में किस फोन ने मारी बाजी, खरीदने से पहले जानें फुल कंपैरिजन

