चाइनीज टेक कंपनी OnePlus जून के पहले हफ्ते में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13s भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने OnePlus 13s में Snapdragon 8 elite चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया है. वहीं, इस नए मॉडल के आने से पहले ही OnePlus 13 की कीमत में भराई गिरावट आई है. 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा, 6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस वाले इस फोन पर कंपनी की तरफ से 10,000 रुपये से ज्यादा का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके ड्रीम लिस्ट में OnePlus है, तो फिर आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही iQOO Neo 10 पर मिलने लगी ₹6000 की छूट, साथ में ईयरबड्स भी फ्री, जानिए क्या है डील
OnePlus 13 पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus 13 को डिस्काउंट पर आप फिलहाल कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं. 72,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ OnePlus 13 OnePlus की वेबसाइट पर फिलहाल 69,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है. यानी की सीधे 3000 हजार का डिस्काउंट. ऐसे में अगर आप OnePlus के वेबसाइट से OnePlus 13 खरीदते हैं और आप HDFC और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको इंस्टेंट 5000 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा 2500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. जिससे आप OnePlus 13 को सिर्फ 62,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप स्टूडेंट हैं तो आको 1500 रुपये का एक्सक्लूसिव ऑफ भी मिलेगा.
इसके अलावा आपको इस मॉडल पर एक्चेंज ऑफर का फायदा भी मिलेगा. यानी कि आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर 7,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. जिससे आप इस फोन को फिर सिर्फ 55,499 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: OnePlus 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.82-इंच LTPO 3K डिस्प्ले दी गई है.
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी: OnePlus 13 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बैटरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: भारत में कल एंट्री मारेंगे Realme GT 7 सीरीज के तीन धांसू फोन, मिलेगी 7,000mAh की तगड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते धड़ाधड़ एंट्री मारने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन, चेक करें लिस्ट