17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्यों खरीदना महंगा CCTV? पुराना फोन ही बन जाएगा सिक्योरिटी कैमरा, जानें सेटअप करने का आसान तरीका

Old Phone Hack: अगर आपका पुराना फोन भी किसी कोने में पड़ा हुआ है तो उसे होम सिक्योरिटी कैमरा में आराम से बदल सकते हैं. फोन के कैमरा और एक आसान से थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से आप घर की मॉनिटरिंग सेट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

Old Phone Hack: आजकल हर साल नया फोन लेने का ट्रेंड चल पड़ा है, जबकि पुराना फोन सही से दौड़ रहा होता है. अब इस ट्रेंड को रोकना तो मुश्किल है, लेकिन हम आपको ये जरूर बता सकते हैं कि पुराने फोन को बेकार छोड़ने के बजाय आप उसे कैसे होम सिक्योरिटी कैमरा में बदल सकते हैं. चौकिए नहीं, ये बिल्कुल मुमकिन है. फोन के कैमरा और एक आसान से थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से आप घर की मॉनिटरिंग सेट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे आप अपने पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा में कैसे बदल सकते हैं.

Security Camera App इंस्टॉल करें

अपने पुराने फोन को सिक्योरिटी कैमरा में बदलने के लिए आपको सबसे पहले ऐप स्टोर में जा कर कोई भरोसेमंद सिक्योरिटी कैमरा ऐप डाउनलोड करना होगा. Android और iPhone दोनों में ऐसे कई ऐप मिल जाते हैं. ऐसा ऐप चुनें जिसमें लाइव स्ट्रीमिंग, मोशन डिटेक्शन, लोकल स्टोरेज, टू-वे ऑडियो और रिमोट एक्सेस जैसे फीचर हों. यही ऐप दोनों फोन में इंस्टॉल कर लें.

कनेक्शन सेटअप करें

ऐप खोलें और दोनों डिवाइस पर एक ही अकाउंट से साइन इन करें. इससे फोन सही तरह से कनेक्ट हो जाते हैं. पुराने फोन को Camera और अपने मौजूदा फोन को Viewer चुनें. फिर स्क्रीन पर दिख रहे स्टेप्स को फॉलो करके दोनों को पेयर कर लें.

कैमरा लगाने की सही जगह चुनें

पुराने फोन को उस जगह रखें जहां आप निगरानी रखना चाहते हैं. जैसे मेन दरवाजा, गलियारा या लिविंग रूम. इसे थोड़ा ऊंचाई पर रखें ताकि व्यू ज्यादा चौड़ा मिले. ध्यान रहे कि फोन हमेशा Wi-Fi से जुड़ा रहे और लगातार चार्जिंग में रहे.

टेस्टिंग करें

सबसे पहले यह चेक करें कि आपका कैमरा फोन चालू रहे. फिर अपने Viewer फोन पर लाइव फीड खोलें. अगर जरूरत पड़े तो कैमरे का ऐंगल सेट कर लें और ऐप में अलर्ट, मोशन सेंसिटिविटी जैसी सेटिंग्स अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर लें. अब आपका DIY सेटअप पूरी तरह तैयार है. बिना महंगा सिक्योरिटी सिस्टम खरीदे, आप कभी भी अपने घर पर नजर रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना Power Button दबाए भी फोन को कर सकते हैं रीस्टार्ट, कइयों को नहीं पता होती ये 2 सीक्रेट तरीके

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel